संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news:दिनांक 24.08.2024 को फरियादी चौकी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी 16 वर्ष क़ी नाबालिक लड़की दिनांक 23.08.2024 समय लगभग 10 बजे से घर से भरतपुर जाने के लिये निकली एवं शाम तक वापस नही आई। आस पडा़ेस नाते रिस्तेदारी सब जगह पता किया पर कही नही मिली मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर मेरी नाबालिग लडकी को भगा ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर चौकी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन मे धारा 137(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान अपहृता की पता तलाश की गई जिसकी उपस्थिती इन्दौर में होने पर चौकी प्रभारी पिपराव द्वारा स्वयं जाकर अपहृत को दस्तयाब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।
sidhi news:उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी पिपरांव उनि दिव्यप्रकाश त्रिपाठी एवं टीम का अहम योगदान रहा।