Pm jan ausadhi kendra : कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री लिटोरिया पहुंचे जन औषधि केंद्र, बताया संजीवनी
सीधी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं रीवा और शहडोल संभाग के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लिटोरिया पहुंचकर औषधि केंद्र की दवाइयां का अवलोकन किया।
Pm jan ausadhi kendra : कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री लिटोरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की दवाइयां लोगों के लिए संजीवनी है। इस केंद्र का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता और अच्छी दवाइयां आम लोगों के लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध कराना है। पिछले वर्षों में इस प्रकार के औषधि केंद्र से आम जनों के 25 हजार करोड रुपए बचाए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह महत्वाकांक्षी परियोजना है। श्री लिटोरिया ने कहा कि सस्ती और अच्छी दवाइयां यहां पर मिलती है और सभी को इसका उपयोग करना चाहिए। विशेष रूप से महिलाओं के नियमित उपयोग की भी सामग्री यहां बहुत ही सस्ती दर पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कृष्णकांत द्विवेदी, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के लाइसेंस सुरेंद्र मणि दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, संदीप द्विवेदी, जन औषधि केंद्र की फार्मासिस्ट अनुपमा त्रिपाठी, पूजा सिंह बघेल, सुनील मिश्रा, शिवम सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।