---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के ग्राम मड़वा में पीएम जनमन शिविर का हुआ आयोजन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पीएम जनमन कार्यक्रम योजना अंतर्गत बैगानबस्ती मडवा विकासखंड रामपुर नैकिन में संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत सरपंच ग्राम पंचायत मड़वा जनपद सीईओ रामपुर नैकिन पीएम जनमन प्रभारी मड़वा सचिव मड़वा रोजगार सहायक मड़वा पटवारी हल्का मड़वा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगी।

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news:आशा संबंधित ग्राम के सभी कर्मचारी बैगान बस्ती में नेटवर्क ना होने के कारण पहाड़ में शिविर लगाकर बैगान बस्ती के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड समग्र आईडी केवाईसी जाति प्रमाण पत्र एवं हितग्राहियों से संबंधित दस्तावेजों को दुरुस्त करते हुए बैगान बस्ती में संध्याकालीन शिविर लगाकर माननीय जनपद सीईओ द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी देते हुए सभी लोगों अपने दस्तावेज सुधार करवाने तथा जो लोग बाहर रह रहे हैं उनको भी दस्तावेज बनवाने हेतु समझाइए दी गई संध्याकालीन शिविर में काफी उत्साह देखा गया एवं लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Sidhi news:पीएम जनमन संध्या कार्यक्रम बैगान बस्ती मड़वा में माननीय सीईओ रामपुर नैकिन द्वारा बैगा परिवार के लोगो से उनकी सभी समस्याओं एवं आवास निर्माण शौचालय निर्माण एवं सासन की सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। एवं उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment