Sidhi news:पीएम जनमन सेचुरेशन कैम्प का आयोजन

September 10, 2024, 9:42 PM
One Min Read
6 Views
20240910 213622 News E 7 Live

Sidhi news:आई ई सी कैम्पेनिंग के तहत आज अंतिम कैम्प आयोजित किया गया।

संवाददाता-: अनिल शर्मा

Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार 23 अगस्त से सीधी जिले के पीवीजीटी ग्रामों में अनवरत कैम्प लगाये जा रहे थे, आईईसी कैम्पेनिंग के तहत विविध आयामों के माध्यम से प्रचार -प्रसार किया गया, जिसमें पीएम जनमन इन्टरवेंशन कार्ड, दीवार लेखन, पोस्टर बैनर , पीएम जनमन रथ, संगोष्ठी, जागरुकता रैली आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । कैम्पों के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, तथा अन्य केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। प्रचार प्रसार के माध्यम से 9 विभागों की 11 सेवाओं तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में बताया गया।

Sidhi news:दिनांक 10/9/24 को सीधी विकास खंड में डोल कोठार, कुसमी विकास खंड में, दुबरी कला, मझौली विकासखंड में चंदोहीडोल, रामपुर नैकिन विकास खंड में कुशमहर, तथा सिहावल विकास खंड में बघोर , कैम्पों में आधार आपरेटर, आशा कार्यकर्ता, सचिव/रोजगार सहायक, नोडल अधीक्षक के अतिरिक्त सिकल सेल टेस्टिंग की टीम भी उपस्थित थी।

Exit mobile version