Pm matrutva vandan Yojana : सरकार ने मातृत्व वंदन योजना की की शुरुआत

June 19, 2024, 11:24 AM
2 Mins Read
5 Views
20240619 164831 News E 7 Live

Pm matrutva vandan Yojana : भारत सरकार ने किया बड़ा ऐलान अब पीएम मातृ की योजना होगी संचालित जल्द करें आवेदन और उठा ले लाभ

Pm matrutva vandan Yojana : पीएम मातृत्व वंदन योजना सरकार की तरफ से अब जल्द ही शुरू की जाएगी जिसके तहत महिलाओं को ₹5000 दिए जाएंगे और यह उन्हीं महिलाओं को दिए जाएंगे जो योग्य महिलाएं होंगी और इसके लिए अब आवेदन भी भरे जा रहे हैं जैसे कि हम सब जानते हैं कि केंद्र सरकार राज्य सरकार मिलकर कई सारी योजनाएं चलती रहती है और इसी में से एक योजना है प्रधान मंत्री मातृव योजना जिसके तहत अब महिलाओं को 5000 हजार की राशि दी जाएगी, आप को बता दे की यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी जिसमें पहली किस्त 3000 हजार रुपए की होगी आई दूसरी किस्त 2000हजार रुपए की होगी।

Pm matrutva vandan Yojana : अगर हम बात कर की इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा तो आप के बता दे की इस योजना का लाभ गर्भ वाती महिलाओं को मिलने वाला है जिसमे 3000हजार रुपए डिलिवरी के समय में दिया जाएगा और 2000 हजार रुपए खुराक के लिए बाद में दिया जाता है।

आप को बता दे की कई राज्यों में इसकी रासी बढ़ाई भी गई है जिसमें 64500 रुपए तक महिलाओं को लाभ दिया जाता है और इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 19 वर्ष से अधिक होनी चाहिए इसके साथ महिला आंगनवाड़ी सहायिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी की सहायता से आवेदन फॉर्म भर सकती है आवेदक महिला के नाम से बैंक खाता होना जरूरी है।

Exit mobile version