Police crime:वर्दी का दिखाया रौब,एक कार चालक पर बरसाए थप्पड़
Police crime: ग्वालियर शहर में एक पुलिसकर्मी का कर चालक को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है, वीडियो ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाके के फालका बाजार का बताया गया है।
Police crime: दरअसल फालका बाजार में ट्रैफिक जाम हो रहा था इसी दौरान वहां से रॉन्ग साइड आ रहे पुलिस कर्मी के सामने एक कार आ गई। जिसको लेकर पहले तो पुलिसकर्मी और कार चालक के बीच मुहवाद हुआ और उसके बाद गुस्से में आकर पुलिसकर्मी ने कार चालक को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया और इसके बाद पुलिस कर्मी अपनी एक्टिवा गाड़ी को लेकर वहां से चला गया।
लेकिन वही किसी राहगीर में इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जब यह वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे लाइन अटैच कर विभागीय की जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है की पुलिस यूनिफॉर्म में किसी भी आरक्षक के द्वारा ट्रैफिक नियमों को खुद ही उल्लंघन करना और साथ में शहर के नागरिकों के साथ इस तरीके का व्यवहार किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी इस तरीके का कृत करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े :-contaminated water:पानी पीने की वजह से 60 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb