कोयला तस्करों को पकड़ने में पुलिस नाकाम, CCTV वीडियो वायरल
दिनदहाड़े ऑटो से हो रही थी तस्करी, गलियों में घुसकर तस्कर हुए फरार..
सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में कोयला तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की आंखों के सामने तस्कर भागने में सफल हो गए। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, विंध्यनगर पुलिस को कोयला तस्करी करने वाले एक गिरोह की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने तस्करों का पीछा किया, लेकिन ऑटो में कोयला लेकर जा रहे तस्कर शहर की तंग गलियों में घुसकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आगे-आगे ऑटो में तस्कर भाग रहे हैं और पीछे-पीछे पुलिस की गाड़ी उनका पीछा कर रही है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम रहती है। यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली और सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
बताया जा रहा है कि सिंगरौली जिले में कोयले का अवैध कारोबार अब नए-नए तरीकों से किया जा रहा है। पहले ट्रक और ट्रैक्टरों से तस्करी होती हैं, लेकिन अब ऑटो जैसे छोटे वाहनों का इस्तेमाल कर दिनदहाड़े शहर के भीतर कोयला सप्लाई किया जा रहा है।
