सिहावल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र ने गिनाई जनकल्याणकारी योजनाएं और मांगें वोट
कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनका जीवन स्तर उठाते हुए उन्हें पक्का मकान दिया।

सिहावल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र ने गिनाई जनकल्याणकारी योजनाएं और मांगें वोट
भारतीय जनता पार्टी के सिहावल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक ने बहरी मंडल के कई ग्राम पंचायत क्षेत्र का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगे।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों के कल्याण की चिंता करने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने केवल गरीबों को बधुआ मजदूर की तरह इस्तेमाल किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनका जीवन स्तर उठाते हुए उन्हें पक्का मकान दिया।
इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया, चलने के लिए सड़क दी, बेटियों को लाडली बहन और लाडली लक्ष्मी बनाया, गैस कनेक्शन दिया, सस्ती दरों पर गैस दी, संबल योजना के तहत जन्म के पूर्व से लेकर जीवन उपरांत तक योजनाओं का अंबार लगा हुआ है। ऐसी शानदार पार्टी जो गरीबों और सर्वहारा वर्ग की चिंता करती है, उसे आप सभी लोग प्रचंड मतों से विजई बनाएं।
स्वयं मतदान करें औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि सिहावल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक ने इसके पश्चात पैगमा, आबाद, मटिहनीक, जखनियां, अमडिहा में जनसंपर्क करते हुए चुनाव में विजय श्री का आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजमणि साहू, मंडल अध्यक्ष पुनीत पांडे, डॉ. सत्येंद्र उपाध्याय, नीरज सिंह, दिलीप सोनी, संतोष साहू, सुभाकर द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, राजमणि साहू, सुनील पाठक, योगेन्द्रनाथ पाठक, पुष्पेंद्र पांडे सहित विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी, सरपंच, उप सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और सैकड़ो की संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।