वोट उसे दे, जो बहनों को लाडली और गरीबों को दो जून की रोटी दे सके : रीती
प्रदेश और देश को विश्व मानचित्र पर प्रतिस्थापित कर सके।

वोट उसे दे, जो बहनों को लाडली और गरीबों को दो जून की रोटी दे सके : रीती
भारतीय जनता पार्टी सीधी विधानसभा की प्रत्याशी और सांसद श्रीमती रीती पाठक ने ग्राम पंचायत क्षेत्र नौढिया में डोर टू डोर संपर्क करने के पश्चात नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वोट उसे देंए जो बहनों को लाडली बना सके और गरीबों को दो जून की रोटी मुहैया करा सके।
इसलिए 17 नवंबर को कमल की चिह्न वाली बटन को दबाकर भारतीय जनता पार्टी को बहुमूल्य मत प्रदान करें, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता जनार्दन की सेवा करते हुए केवल सीधी ही नहीं, प्रदेश और देश को विश्व मानचित्र पर प्रतिस्थापित कर सके।
भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक ने बड़े ही आक्रामक अंदाज में कहा कि इन दिनों बरसाती मेंढक की तरह बहुत सारे लोग आपके बीच में वोट मांगने आएंगे किंतु यह ध्यान रहे की जो आपके बीच में 5 वर्षों तक आपके लिए जीता और मारता रहा, आपकी सेवा में 24 घंटे तैनात रहा, ऐसी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को ही अपना आशीर्वाद और बहुमूल्य वोट प्रदान करें।
भारतीय जनता पार्टी 365 दिन कार्य करने वाली पार्टी है। हमारे कई कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में जनता जनार्दन की सेवा करते हुए और असमय ही काल के गाल में समा गए किंतु भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता गरीबों की सेवा के लिए तैनात रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में 80 करोड लोगों को नि:शुल्क रोटी उपलब्ध कराई। श्रीमती पाठक ने कहा कि मैंने आपकी जिला पंचायत अध्यक्ष और 10 वर्षों से लोकसभा की सांसद रहते हुएए जिले के विकास के लिए बहुत सारे किए हैं।
हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इज्जत घर, प्रधानमंत्री आवास की चिंता करते हुए गरीबों के पक्के घर के सपने को पूरा किया है। भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि बहनों का सम्मान केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की कमल निशान वाली सरकार ने किया है। मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक से आजादी दिलाई है।
आजादी के 75 वर्षों में ऐसा कोई माई का लाल प्रधानमंत्री नहीं हुआ था जो मुस्लिम बहनों की आजादी की बात करता किंतु हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रिपल तलाक को समाप्त करके, मुस्लिम बहनों को आजादी प्रदान की है।
बहनों को लाडली बहन बनाते हुए 1250 रूपये प्रति माह जिसे आगे चलकर 3000 रूपये करेंगे, सस्ती दरों पर रसोई गैस के लिए उज्ज्वला योजना, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, बेटियों के लिए साइकिल, स्कूटी, नि:शुल्क शिक्षा, लैपटॉप, छात्रावास और नि:शुल्क उच्च शिक्षा के लिए हजारों हजार करोड़ का बजट दिया है। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित रहे है।