कांग्रेस नेता बबलू खंडेलवाल की उपस्थित मे पाली मे खुला कांग्रेस का चुनावी कार्यालय।
पुरोहितों ने मंत्र बोलकर खुलवाया यह कार्यालय

कांग्रेस नेता बबलू खंडेलवाल की उपस्थित मे पाली मे खुला कांग्रेस का चुनावी कार्यालय।
तपस गुप्ता उमरिया
उमरिया जिले के पाली मे आज शनिवार के दिन मंगठार रोड मे कांग्रेस के नेता बबलू खंडेलवाल ने चुनावी कार्यालय का आज शुभारंभ कर दिया जहां पर कांग्रेस से कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे हैं।
आपको बता दे कि कांग्रेस कार्यालय खुलने की वजह से अब लोगों का आना-जाना हो सकेगा वहीं सभी कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए एक निश्चित स्थान मिल गया है जिसके बाद अब चुनावी सरगर्मिया तेज हो गई है।
मंत्रो उच्चारण के बीच हुआ शुभारम्भ
पाली शहर के मंगठार रोड मे उसे वक्त मंत्रो उच्चारण होने लगा जब कांग्रेस पार्टी का चुनावी कार्यालय खुलने लगा। जिस प्रकार गृह प्रवेश होता है और पंडित व पुरोहित मंत्र,साधना वा जाप करते हैं उसी प्रकार से विधि विधान के साथ पाली में आज कांग्रेस पार्टी का चुनावी कार्यालय खुला।
वही इस पूरे मौके में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता संजीव खंडेलवाल, जानकी मिश्रा,लाल बहादुर सिंह,रवि मिश्रा,अजय जगवानी सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे हैं।