कांग्रेस ने 40 वर्षों तक जनता को लूटा, भाजपा ने सीधी जिले को दी नई उड़ान : रीती
भाजपा प्रत्याशी ने दोनों हाथ जोड़कर जनता जनार्दन से विजयश्री का आशीर्वाद मांगा।

कांग्रेस ने 40 वर्षों तक जनता को लूटा, भाजपा ने सीधी जिले को दी नई उड़ान : रीती
लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं सीधी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रीती पाठक ने ग्राम पंचायत क्षेत्र माडापानी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सीधी जिले को कांग्रेस ने 40 वर्षों तक लूटा है।
गरीबों, शोषितों, वंचितों को उनके अधिकार एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने का कार्य किया था किंतु आज भारतीय जनता पार्टी के राज्य में चारों ओर सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित सेवा के अनेक क्षेत्रों में ऐतिहासिक मुकाम पर सीधी खड़ा हुआ है।
भाजपा प्रत्याशी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि सीधी जिले को जो विकास का पंख लगा है, वह अविरल रूप से चला रहे, इसलिए कमल की बटन दबाकर मुझे अपना विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान करें।
भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि कांग्रेसी शपथ पत्र देकर कहती थीं कि राम काल्पनिक हैं किंतु हमारे मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गजब की पैरवी करते हुए राम मंदिर के पक्ष में फैसला प्राप्त किया।
आगामी 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। और हम सभी प्रभु राम लाल के दर्शन करेंगे। भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि कांग्रेस दलित, शोषित, वंचित और गरीबों का शोषण करने वाली पार्टी है।
इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त सपने को आगामी 17 नवंबर को कमल की बटन दबाकर पूरा करें। सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370 ए ट्रिपल तलाक सहित अनेक योजनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने दोनों हाथ जोड़कर जनता जनार्दन से विजयश्री का आशीर्वाद मांगा।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि श्रीमती रीती पाठक का सासंद के रूप में उत्कृष्ट कार्य रहा है। उन्होंने जनता से अपील की, वे सभी रीती पाठक को अपना अमूल्य मत प्रदान करें।
जिससे सीधी का विकास निरंतर होता रहे। डबल इंजन की सरकार में सभी का कल्याण है। पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती रीती पाठक की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान दर्शकों ने भारतीय जनता पार्टी और रीती पाठक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार तालियों से आशीर्वाद प्रदान किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि इसके पश्चात भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद ने नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2 और 3, छिवलहा, बहेरहा, छिरहट, अंधेरी गडई, मानटोला और मुरकुदा में चुनाव प्रचार करते हुए विजयश्री का आशीर्वाद माँगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रघुराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, पुनीत नारायण शुक्ला, पूर्व मंडल महामंत्री विनोद साकेत, मंडल महामंत्री राजकृपाल जयसवाल, अक्षय तिवारी, राम मनोहर सिंह,
श्यामलाल राठौर, आयुष पाण्डेय, संजय गुप्ता, चंद्र प्रताप मिश्रा, अभय सिंह, पवन यादव, उप सरपंच श्रीमती शिवमति, उप सरपंच चंद्रमणि चौबे, राजकृपाल, गीता गोस्वामी, सूबेदास यादव, दीपा साहू, गरुण अगरिया, रामेश्वरी, छत्रपति शुक्ला उपस्थित रहे।