
भाजपा बिकाऊ पार्टी बनकर रह गई है : तुलसी
वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसी पाण्डेय ने कहा कि भाजपा अब बिकाऊ पार्टी बनकर रह गई है। जनता से जुड़े नेताओं को महत्व देना बंद करने के वजाय जो पैसे वाले नेता हैं उन्हे टिकट देती है जिस वजह से आज हालात भाजपा की कमजोर होती दिख रही है।
उन्होने कहा कि यही हालत पहले कांग्रेस की रही है। अब वह खिसक चुकी है लेकिन भाजपा में भी यही हालत शुरू हो गई है वह भी पांच साल के अंदर खिसक जाएगी।
श्री पाण्डेय ने कहा कि सीधी विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस का वजूद खत्म हैं, विधायक केदारनाथ शुक्ला की एकतरफा जीत दिख रही है। हम तो यह मानते हैं कि दोनो नेताओं की जमानत भी जब्त हो सकती है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि गुरू परम्परा को भूलकर सांसद ने जो बयान दिया वह समझ से परे है। वह भी अपने गुरू का सम्मान करती होगी हम भी करते हैं लेकिन जिस तरह उनका बयान आया कि एक यादव परिवार के घर विधायक केदारनाथ शुक्ला गए उन्होने गुरू का सम्मान किया।
इस मामले में सांसद की टिप्पणी बेहद निदंनीय है। हम तो उन्हे ही शुतुरमुर्ग कहना चाहते हैं जिन्होने मानव जीवन में रहते हुए संस्कृति एवं मानव सभ्यता को भूलकर अनर्गल बयान देना शुरू कर दी हैं।