अब सीएम लाडली आवास योजना बना रहा हूँ सबको दूंगा पक्का मकान : शिवराज
मुख्यमंत्री ने धौहनी, चुरहट एवं सिहावल विधानसभा में की चुनावी सभा, उमड़ा जनसैलाब

अब सीएम लाडली आवास योजना बना रहा हूँ सबको दूंगा पक्का मकान : शिवराज
– मुख्यमंत्री ने धौहनी, चुरहट एवं सिहावल विधानसभा में की चुनावी सभा, उमड़ा जनसैलाब
जिले के तीन विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज तूफानी दौरा किया गया इस दौरान चुनावी सभा करते उन्होने कांग्रेस की पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली साथ ही कहा कि भाजपा सरकार ही हर गरीबों की मदद करती है एवं योजनाओं का लाभ दिला रही है।
मुख्यमँत्री द्वारा जिले के धौहनी विधानसभा एवं चुरहट विधानसभा सहित सिहावल के कोदौरा में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा वादा किया गया कि कांग्रेस की सरकार कभी आने वाली नहंी है अब जनता भूल जाए हम वादा करते हैं कि फिर से भाजपा सरकार आएगी, हर गरीबों को, हर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।
इस दौरान सीधी जिले के धौहनी विधानसभा के मझौली में आयोजित जनसभा मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जितने काम हमने किये, कांग्रेस ने नही किया।
कमलनाथ कभी काम नही किये चिंता नही करिये धौहनी विधानसभा में जितने भी विकास कार्य बांकी है, पैसे की कमी नही है वो सभी कार्य पूर्ण होंगे। मैं सरकार नही परिवार चलाता हूं, मैं बहनो का भैया और भांजे भांजियों का मामा हूं। मैं बहुत शौभाग्यशाली हूं आपकी जिंदगी में कोई तकलीफ न हो मेरी जिम्मेवारी है।
बहनो को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए हांथ न फैलाना पड़े इसीलिए हमने सोचा कि बहनो के खाते में हर महीने पैसा डालूंगा और लाडली बहना योजना बनी इस योजना से परिवर्तन आया। अब तो बहनों की सास भी बड़े प्रेम से बोलती हैं पति भी बड़े प्यार से बोलते हैं। धनतेरस के पहले 7 को फिर से आप लोगों के खाते में पैसा आएगा।
अभी इंतज़ाम कर रहा हूं धीरे-धीरे यही पैसा बढ़ाकर 3 हजार तक दूंगा। अब कांग्रेसी जल रहे हैं कह रहे हैं कि मामा चुपके से पैसा डालेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चुपके से नही डंके की चोट से पैसा डालूंगा, जिनका नाम छूट गया है सबका नाम जोड़ दिया जाएगा।
आने वाले समय मे 21 वर्ष से ऊपर बेटियों के खाते में भी पैसा डालूंगा। कांग्रेस के लोग बौखला गया है जिनके सपने में शिवराज आता है, मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेसी मुझे कुछ भी कह लो अगर मेरी बहनो के बारे में कुछ भी कहोगे तो न जी सकोगे न मर सकोगे,
मेरी बहने देवी स्वरूपा है किसानों को भी हजार रुपये मिल रहा है और बढ़ोतरी करूंगा, सब्सिडी बन्द करके सीधे किसान के खाते में अब पैसा डालेंगे। किसान को जो भी खरीदना होगा, खरीद लेगा जिन गरीबो के पास भूमि नही है पट्टा भी देंगे जो लोग कच्चे मकान में रह रहे हैं।
अब सीएम लाडली आवास योजना बना रहा हूँ सबको पक्का मकान दूंगा। रसोई गैस का सिलेण्डर 450 में ही दूंगा। गरीब और मध्यमवर्गीय का 100 रुपये ही बिजली बिल आएगा। बच्चों का भविष्य बर्बाद नही होने दूंगा इसलिए इनकी पढाई के लिए हर 25 गाँव के बीच एक सीएम राइज स्कूल बनाऊंगा।