राजनीति

युवाओं का हर वोट तय करेगा प्रदेश का 25 सालों का भविष्य : मोदी 

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सीधी में जनसभा को किया संबोधित

युवाओं का हर वोट तय करेगा प्रदेश का 25 सालों का भविष्य : मोदी

– प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सीधी में जनसभा को किया संबोधित

यहां के लोग कह रहे हैं कि एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी। लेकिन आपने कभी सोचा है, ऐसा क्यों है? भाजपा की सरकार से पहले 10 सालों तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन उस सरकार ने गरीब, मध्यम वर्ग को लूटने का ही काम किया।

टेलीकॉम घोटाला, कोयला घोटाला और न जाने कितने घोटालों से कांग्रेस ने लाखों करोड़ रुपये लूट लिए। आपके इस सेवक ने जो प्रयास किए हैं, उनसे घोटाले बंद हुए हैं। गरीब-मध्यम वर्ग का पैसा लुटने से बच गया, साथ ही इस वर्ग को सुविधाएं भी मिली हैं।

इसी के कारण एमपी के मन में मोदी है और ये ईश्वर रूपी जनता जनार्दन मोदी के मन में बस गयी है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीधी के मोदी नगर, मडरिया बायपास में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भी संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर हमारी सरकार अब तक 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इससे कोरोना संकट से लगाकर अभी तक 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन मिल रहा है, गरीब का चूल्हा जलता रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि देश का कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा। इसलिए आप सभी के आशीर्वाद से मैंने यह निर्णय लिया है कि दिसंबर में समाप्त हो रही इस योजना को अगले पांच सालों तक बढ़ा दिया जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 10,000 जन औषधि केंद्र खोले हैं, जिन पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इन सस्ती दवाओं से गरीब, मध्यम वर्ग के 25000 करोड़ रुपये बच गए।

श्री मोदी ने कहा कि हर गरीब परिवार को पक्का घर मिले, यह गारंटी भी मोदी ने दी है। इस योजना के तहत अब तक 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करके 4 करोड़ गरीबों को घर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। हर घर शौचालय और उज्जवला योजना के मुफ्त कनेक्शन पर ही हजारों करोड़ रुपये सरकार खर्च कर रही है।

अभी हाल ही में हमने उज्जवला गैस सिलेंडर में 500 रुपये सस्ते कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डगर-डगर पर झूठ बोलना और लोगों को भ्रमित करना कांग्रेस का इतिहास रहा है। पिछले 50-60 सालों में उन्होंने देश के गरीबों, महिलाओं, युवाओं से जितना झूठ बोला है, कोई कल्पना नहीं कर सकता।

यही काम कांग्रेस आज भी कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले 2018 में कांग्रेस के लोगों ने कहा था कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उन्हें 15 महीनों तक सरकार चलाने का अवसर भी मिला, लेकिन उन्होंने यह वादा नहीं निभाया।

हर घर को जल, हर खेत को पानी भाजपा की प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विंध्य से कांग्रेस के अनेक नेता निकले, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया। बाणसागर परियोजना तब पूरी हुई, जब भाजपा की सरकार बनी, गुलाबसागर परियोजना भी भाजपा की सरकार ने ही दी है।

इन परियोजनाओं से लाखों किसानों को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर को जल और हर खेत को पानी भाजपा की प्राथमिकता है और जल्द ही इस क्षेत्र से जलसंकट बीते जमाने की बात होने जा रही है।

मोदी ने अपनी हर बहन को गारंटी दी है कि उनके घर तक पाइप से पानी पहुंचेगा। यहां के लाखों परिवारों को नल से जल मिला है जल्द ही एमपी में हर घर तक पाइप से पानी पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा कि आप याद कीजिए इस क्षेत्र में आवाजाही कितनी मुश्किल थी? आज सीधी-रीवा हाईवे से कितनी सुविधा हो रही है। सिक्स लेन की टनल से सीधी और रीवा की दूरी 1 घंटे से भी कम रह गई है। विंध्य प्रगति पथ का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है।

कांग्रेस ने प्रदेश को कुएं में धकेला

श्री मोदी जी ने कहा कि जिस मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने बीमारू राज्य बना दिया था, भाजपा की सरकार ने उसे विकास के मामले में बहुत आगे पहुंचा दिया है। आज मध्यप्रदेश अन्न उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य हैए स्वच्छता के मामले में अग्रणी है।

दो दशक पहले यहां बिजली का बड़ा संकट रहता था आज एमपी सरप्लस बिजली पैदा करता है। अब एमपी में पहले के मुकाबले पांच गुना ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैंए सीधी में भी मेडिकल कॉलेज बन रहा है।

एमपी की पहचान अब देश के एक महत्वपूर्ण औद्योगिक राज्य के रूप में होने लगी है। श्री मोदी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को यह पता नहीं होगा कि कांग्रेस ने देश के 100 जिलों पर पिछड़े होने का ठप्पा लगा दिया था, जिनमें से 8 जिले मध्यप्रदेश के थे।

इनमें से अधिकतर आदिवासी बहुल जिले थे, जिनमें हमारे सिंगरौली और दमोह जैसे जिले भी शामिल थे। 2014 में आपने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई। हमने इन जिलों में विकास का काम शुरू किया और आज ये जिले विकास के कई पैमानों पर देश के अन्य जिलों से भी आगे हैं।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर सीधी विधानसभा की प्रत्याशी और सांसद श्रीमती रीती पाठक, प्रदेश महामंत्री एवं चुरहट विधायक और विधानसभा प्रत्याशी शरदेन्दु तिवारी, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, धौहनी विधानसभा के प्रत्याशी और विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सिहावल विधानसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक, चितरंगी विधानसभा की पार्टी प्रत्याशी श्रीमती राधा सिंह, सिंगरौली विधानसभा की प्रत्याशी रामनिवास शाह,

देवसर विधानसभा के प्रत्याशी राजेंद्र मेश्राम, व्यवहारी विधानसभा के प्रत्याशी एवं विधायक शरद कोल, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, रीवा विधानसभा के प्रत्याशी, विधायक एवं मंत्री राजेंद्र शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान मंचासीन रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker