राजनीति

भाजपा सरकार मंहगे सिलेंडर बेचने की राशि को बहनो को लौटाएंगे : कमलेश्वर 

सिर्फ चुनाव तक ही है बहनों के सम्मान के डायलाग, सिलेंडर मंहगा करने के लिए बहनों से माफ़ी मांगे मोदी, शिवराज 

भाजपा सरकार मंहगे सिलेंडर बेचने की राशि को बहनो को लौटाएंगे : कमलेश्वर

– सिर्फ चुनाव तक ही है बहनों के सम्मान के डायलाग, सिलेंडर मंहगा करने के लिए बहनों से माफ़ी मांगे मोदी, शिवराज

विधायक एवं पूर्व मंत्री और सिहावल से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि चुनाव के समय बहना-बहना पुकारने वाली भाजपा बहनों को कितने जल्दी भूल जाएगी।

इसका सबूत 20 वर्षों में जनता को मिल चुका है। जनता अब भाजपा की धोखेबाजी अच्छी तरह जनता जान चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही बहनों के सम्मान की बातें करने वाले मुख्यमंत्री बताएं कि सरकार में आते ही उन्होंने यह योजना क्यों नहीं लागू की?

चुनाव आते ही गैस सिलेंडर सस्ता करना पड़ा जबकि गैस सिलेंडर के दाम 2014 से मोदी सरकार बढ़ा रही है, बहनों को जो बढ़ी हुई दरों पर अब तक गैस सिलेंडर मिलता रहा क्या सरकार उन्हें पैसा वापस देगी? क्या मंहगा सिलेंडर देने के लिए मोदी और शिवराज माफी मांगेंगे।

श्री पटेल ने कहा कि सरकार का चाल चलन देखते हुए इस बात की पूरी गारंटी है कि गैस सिलेंडर के दाम चुनाव खत्म होते ही फिर बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो सरकार झूठे वादे करती है और जुमले बनाती है वह सरकार भरोसे लायक नहीं है।

श्री पटेल ने कहा कि जिन बहनों को लखपति बनाने का दावा सरकार करती है उन बहनों के गरीबी रेखा के कार्ड को भी सरकार समाप्त कर देगी और कहेगी कि लखपति को बीपीएल कार्ड की जरुरत नही। श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या साढ़े आठ करोड़ है जिसमें से 5 करोड लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं। किस मुंह से कहते हैँ गरीबी दूर हो गई।

बहनों को सम्मानजनक रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जो बहाने अपनी आजीविका अच्छे से चला रही है वे अपनी मेहनत से आगे बढ़ रही है न कि सरकार की मदद से, श्री पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार भाइयों बहनों की मेहनत पर तारीफ हासिल करने वाली सरकार है, उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ तीन काम किए हैँ।

झूठे भाषण देने का, कार्यक्रम करने का और विज्ञापन देने का, यह सभी मतदाताओं को यह समझना जरुरी है। विधायक श्री पटेल ने आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र के तिलई, हटवा, जतखनिया, चोराई, सैरी, गजरहा, गजरही, पड़रिया, बहेरा, सरसा सहित अनेको गांव का भ्रमण करते हुए उक्त बात कही।

सैकड़ो युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

जनसंपर्क के दौरान विभिन्न ग्रामों में सैकड़ो लोगों ने कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इसमें सोखीलाल कोल ग्राम बहरी, रामलाल पांडे बड़ागांव, चंद्र प्रताप द्विवेदी, महेश यादव, हटवा, गजरहा सहित अन्य ग्रामों के मुकेश साहू, अवधेश कुमार साकेत, मोहित कुमार यादव, राम रावत, बृजेंद्र कुमार जायसवाल, मनोज कुमार जायसवाल, विवेक कुमार यादव, कमलेश यादव, बृजनंदन यादव,

रवि साकेत, दीपक रावत, कृष्ण कुमार साकेत, राजू सिंह, कमलेश सिंह, राजीव लोचन यादव, संतोष साहू, महेश बघेल, अनुराग सिंह, इस्लाम खां, राम गरीब रावत, राम मणि यादव, बैजनाथ साकेत, अनिरुद्ध सिंह, प्रवीण तिवारी, हिमांशु सिंह चंदेल, शिवम साकेत, संजीव जायसवाल, मन्नत सिंह चौहान,

वीरेंद्र सिंह चौहान, आनंद कुमार यादव प्रमुख रूप से शामिल हैं। इनके साथ अनेकों व्यक्तियों ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने सभी का स्वागत कांग्रेस परिवार में करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker