सपा स्टार प्रचारक सांसद डिंपल यादव भूली एमपी में मतदान की तारीख, 17 की जगह 15 की कर दी अपील
वोटो की गिनती 3 दिसंबर को निर्धारित की है।

सपा स्टार प्रचारक सांसद डिंपल यादव भूली एमपी में मतदान की तारीख, 17 की जगह 15 की कर दी अपील
सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव को मध्यप्रदेश में होने वाले मतदान की तारीख ही पता नहीं है। मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए चुनावी रैली पर निकली डिंपल यादव ने निवाड़ी जिला में लोगों से 15 तारीख को वोट डालने के लिए अपील की है जबकि मध्य प्रदेश में मतदान करने की तारीख 17 नवंबर है।
निवाड़ी जिला में रथ यात्रा से रोड शो पर निकली सांसद डिंपल यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा हम सभी जानते हैं मध्य प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है और यह महत्वपूर्ण चुनाव है।
निवाड़ी जिला में समाजवादी पार्टी ने दो प्रत्याशी उतारे हैं। एक निवाड़ी से मीरा यादव हैं और दूसरी पृथ्वीपुर विधानसभा से मिनी यादव है। मुझे पूरा भरोसा है समाजवादी पार्टी के संगठन और यहां के लोग दोनों प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे।
और आने वाली 15 तारीख को पूरे परिवार के साथ साइकिल चुनाव चिन्ह पर एक-एक बटन दबाकर दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाएंगे और अखिलेश भैया और मुझे यहां आने का बार-बार सौभाग्य देंगे।
चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में मतदान करने की तारीख 17 नवंबर और वोटो की गिनती 3 दिसंबर को निर्धारित की है।