राजनीति

सीएम ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमति संपतिया उइके के समर्थन में चुनावी सभा को किया संबोधित 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश का बच्चा-बच्चा मुझे मामा कह कर पुकारता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमति संपतिया उइके के समर्थन में चुनावी सभा को किया संबोधित

-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संपतिया उइके के समर्थन में मंडला विधानसभा के ग्राम इंद्री में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश का बच्चा-बच्चा मुझे मामा कह कर पुकारता है।

लेकिन प्रियंका गांधी प्रदेश के बच्चो का अपमान करती है वह जब भी मध्य प्रदेश आती हैं मुझे कंस मामा कहती है। उन्होंने कहा मैं मध्य प्रदेश में सरकार नहीं परिवार चलता हूं मेरा मध्य प्रदेश की जनता के साथ बहुत गहरा रिश्ता है मैं भाई हूं मामा हूं इसलिए लाडली बहनों के लिए लाडली बहन योजना लेकर आया हूं ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना में जिनके नाम छूट गए हैं उनको उनका नाम जोड़ा जाएगा लाडली बहनों के लिए आवास का इंतजाम भी हम “लाडली बहना आवास” के नाम से करेंगे

उन्होंने कहा कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना ही नहीं है।

चुनाव के समय झूठे वादे और वचन पत्र दिखाकर जनता को गुमराह करने की उनकी पुरानी आदत है क्या कमलनाथ ने किसानों का कभी कर्ज माफ किया सरकारी कर्मचारी का सम्मान सम्मान किया क्या युवाओं को रोजगार दिया ?

कमलनाथ ने प्रदेश की जनकल्याण की योजनाओं पर डाल दिया था ताला

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंडला विधान सभा के इंद्री में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। श्री चौहान ने कहा कि, कांग्रेस ने सवा साल में एक-एक कर भाजपा सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी और इसलिए कमलनाथ ने तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी।

मेधावी बच्चों ने कमलनाथ का क्या बिगाड़ा था जो बच्चों के लैपटॉप बंद कर दिए। संबल योजना, आदिवासी बहनों के पैसे सभी जनहित की योजनाओं पर कमलनाथ ने ताला डाल दिया था यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास की राशि भी सवा साल तक लोगों के पास समय पर नहीं पहुंची।

चिरई डोंगरी में बनेगा सीएम राइज स्कूल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चिरई डोंगरी में 40 करोड़ की लागत से सीएम राइस स्कूल की स्थापना की जाएगी जिससे चिरई डोंगरी के आसपास के ग्रामीण इलाके के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का हमको ध्यान है शीघ्र ही क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई योजना लागू करेंगे,किसानों की जिंदगी बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

श्रीमती संपतिया उईके के लिए जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नेरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है, और डबल इंजन की सरकार में हमने मध्यप्रदेश में विकास को गति दी है और मध्यप्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, अब मध्यप्रदेश का और बेहतर विकास कर स्वर्णिम प्रदेश बनाना है इसलिए मंडला विधानसभा में संपतिया उयके को जितना है।

मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र की मातृ शक्तियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धनतेरस का उपहार भेंट कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker