पीसीसी चीफ कमलनाथ की मांधाता में सभा, बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे कमलनाथ।
बोले, 18 साल बाद अब इन्हे बहने याद आ रही है

पीसीसी चीफ कमलनाथ की मांधाता में सभा, बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे कमलनाथ।
बोले, 18 साल बाद अब इन्हे बहने याद आ रही है…
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ आज खंडवा जिले की मान्धाता विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने पुनासा में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
मंच से कमलनाथ ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि “शिवराज सिंह चौहान की कोई एक घोषणा नहीं है, वे ऐसी ढाई हजार घोषणाओ की मशीन है। मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है, क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन सरकार को यह नहीं दिखाई दे रहा है।
” वहीं कमलनाथ ने बीजेपी सरकार की लाड़ली बहना योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “सबसे पहले मैंने ही मेरी बहनो और माताओ के लिए पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह देने की बात कही थी, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने हमारी नकल कर लाड़ली बहना योजना लाई है। उन्हें 18 साल में यह लाड़ली बहन याद नहीं आई? 3 महीने में लाड़ली बहन याद आने लगी है।”
बता दें, कि कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर लगातार एक के बाद एक तीखे हमले किए और इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से मांधाता विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह पुरनी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। कमलनाथ की इस सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, वहीं मंच पर कांग्रेस के आला नेता भी मौजूद रहे।