चुरहट विकासखंड के सैकड़ों गांवों के बिगड़े पड़े ट्रांसफार्मर
अजय सिंह ने बदलने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

चुरहट विकासखंड के सैकड़ों गांवों के बिगड़े पड़े ट्रांसफार्मर
– अजय सिंह ने बदलने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र
पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर चुरहट क्षेत्र के बिगड़े पड़े ट्रांसफॉर्मरों को हफ्ते के अंदर तत्काल बदलने का अनुरोध किया है।
श्री सिंह ने अपने पत्र में जानकारी देते हुए कहा है कि चुरहट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ों ऐसे गांव हैं जहाँ कई महीनों से ट्रांसफार्मर बिगड़े पड़े हैं। जिसके कारण गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं।
विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा बार-बार अवगत कराने के बाबजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए हैं। वर्तमान समय में किसानों को पलेवा के लिए पानी की सख्त आवश्यकता है। अगर एक हफ्ते के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए तो किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जहाँ-जहाँ ट्रांसफार्मर बिगड़े हुए हैं उन ट्रांसफार्मरों को एक हफ्ते के अंदर बदलने के प्रयास किये जायेंगे जिससे किसान अपने खेतों को पानी दे सके और दीवाली के समय अपने घरों को रोशन कर सके।