अमित शाह ने देवतालाब मे की चुनावी सभा, गिरिश गौतम के पक्ष में की जानता से वोट करने की आपील.
राहुल गांधी और कामलनाथ को घेरा

अमित शाह ने देवतालाब मे की चुनावी सभा, गिरिश गौतम के पक्ष में की जानता से वोट करने की आपील. राहुल गांधी और कामलनाथ को घेरा.
रीवा| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने देवतालाब विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पक्ष में वोट करने की लोगो से अपील की. साथ ही अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे.
विधान सभा चुनाव के चुनावी प्रचार थमने के एक दिन पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह आज देवतालाब विधान सभा पहुचे और जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी गिरिश गौतम के पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
उन्होने कहा की यह चुनाव दो खेमों के बीच में है. एक खेमा है परिवारवादी कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में कांग्रेस तीन परिवारों से शासन करना चाहती है एक तो कमलनाथ और नकुलनाथ, कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए ग्रहमंत्री अमित शाह ने कहा की दिग्विजय सिह बंटाधार और उनके बेटे जयवर्धन सिंह. और तीसरा सोनिया जी और राहुल बाबा प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.
जो पार्टी अपने बेटो के लिए राजनीती में है वो पार्टी आपका भला कर सकती है क्या. इंडिया गठबन्धन को लेकर अमित शाह ने कहा की 10 सालों तक केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी. सोनिया गंधी मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. मनमोहन सिंह के 10 साल के शासन में कमलनाथ आप जवाब दीजिए कितने रुपए अपने मध्य प्रदेश को ग्रांट के रूप में दिए.
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि मै 15 दिनो से पूछ रहा हूं लेकिन कमलनाथ जवाब नही दे रहे है वो जवाब देंगे भी नही लेकिन मै भी बनिए का बेटा हु आज जवाब लेकर आपके समाने आया हूं. देवतालाब वालों 10 साल के अंदर कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ 2 लाख करोड रुपए ही दिया था.
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 साल बनाम 9 साल में 2 लाख करोड़ से बढ़ाकर 6 लाख 33 हजार करोड़ रुपय देने का काम मोदी सरकार ने किया है और ये कांग्रेस और कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को लूटकर पार्टी ATM बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया.
अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश को पूरा बर्बाद करके समूचे चंबल के अंदर गैंग, डकैत, फिरौती, मध्यप्रदेश के अंदर कौमी दंगे इन सारी चीजों को समाप्त करके 18 साल के अंदर शिवराज सिंह के शासन में मध्यप्रदेश बेमोशाल राज्य बना हैं और मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बेमिशाल राज्य बनाया है और अब हम मध्यप्रदेश को बेमिशाल राज्य से भारत का बेस्ट राज्य बनायेंगे.
अमित शाह – गृहमंत्री केन्द्र सरकार