खिसकती सीटों पर भाजपा का खास फोकस. रीवा के सेमरिया पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस बसपा को जमकर घेरा.

खिसकती सीटों पर भाजपा का खास फोकस. रीवा के सेमरिया पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ. कांग्रेस बसपा को जमकर घेरा.
आज एक दिवसीय प्रवास पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रीवा के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां पर भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी की कांग्रेस के अभय मिश्रा के साथ काटे की चुनावी टक्कर देखी जा रही है. शायद इसी के चलते कही न कही भाजपा को सेमरिया विधानसभा की सीट खिसकने का भी डर सता रहा है.
खिसकती सीट को संभालने और मैदान मजबूत करने आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ सेमरिया विधानसभा पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी विधायक केपी त्रिपाठी के पक्ष में जानता से वोट करने की अपील की. और वहीं जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा की कांग्रेस अगर होती तो क्या राम मंदिर बनती.
सेमरिया से सीएम योगी कांग्रेस पर हमलावर हुए और कहा की सालो से हाथ का पंजा दिखा दिखा कर कांग्रेस ने देश की जनता हो बेवकूफ बनाने का काम किया है और बहन जी के हाथी का पेट तो इतना बड़ा है की वह पूरे मध्य प्रदेश को ही हजम कर जाएगा कुछ बचेगा ही नही।
इस दोनों दलों को कोई महत्त्व देने की अवश्यकता नही है. योगी आदित्यनाथ ने दोबारा राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में डबल ईंजन की सरकार नही होती तो क्या राम मंदिर का निर्माण हो पाता क्या. जनवरी में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले है.
योगी आदित्यनाथ – CM उत्तर प्रदेश