सीधी जिले में सारी रात हुआ हंगामा, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे के ऊपर लगाए तीखे आरोप
सीधी सांसद रीती पाठक ने विधानसभा सीधी कांग्रेस प्रत्याशी को कहा शराब माफिया

सीधी जिले में सारी रात हुआ हंगामा, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे के ऊपर लगाए तीखे आरोप।
सीधी सांसद रीती पाठक ने विधानसभा सीधी कांग्रेस प्रत्याशी को कहा शराब माफिया
सीधी जिले के लिए आज की रात बेहद अहम थी जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। धारा 144 प्रशासन ने लगाई जरूर थी लेकिन दोनों ही पार्टियों ने जमकर इसकी धज्जियां उड़ाई है। भाजपा प्रत्याशी सीधी सांसद रीती पाठक ने कांग्रेस के प्रत्याशी ज्ञान सिंह पर आरोप लगाए हैं तो वहीं ज्ञान सिंह ने सीधी सांसद के ऊपर पैसे और रुपए वाटने का आरोप लगाया है।
सीधी जिले की राजनीति में लगातार अहम मोड निकलकर सामने आया है. जहां सीधी विधानसभा क्षेत्र के सीधी शहर में स्थित सीधी सांसद रीती पाठक के आवास के बाहर सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे ऐसा कांग्रेस के प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने आरोप लगाया है। उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधी सांसद रीती पाठक के आवास के बाहर देर रात पहुंचे हुए थे। जहां उनके ऊपर हमला किया गया जिसकी वजह से वह बाल बाल बचे।
जिसकी शिकायत आज शुक्रवार लगभग सुबह 4 बजे थाना कोतवाली पहुंचकर उन्होंने थाना प्रभारी से की। लेकिन कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने प्रशासन और चुनाव आयोग पर तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाए हैं।
इतना ही नहीं सीधी सांसद रीती पाठक ने भी अपनी आवाज के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जो की 5 सुबह तक चला। लगातार भाजपा व कांग्रेस ने एक दूसरे के ऊपर आरोप और प्रत्यारोप लगाए हैं।
वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि कांग्रेस के विधानसभा सीधी के प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने आरोप लगाए थे जिस पर उनसे आवेदन ले लिया गया है और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।