Sidhi news: प्रधानमंत्री सड़क योजना चढ़ी ठेकेदारों की भेंट

October 9, 2024, 6:51 AM
One Min Read
6 Views
PMGSYYY 768x432 1 News E 7 Live

Sidhi news: योजनाओं पर लग रहा ग्रहण, विभागीय अधिकारी लापरवाह

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना ठेकेदारों की भेंट चढ़ चुकी है। यहां तक कि जिम्मेदार अधिकारी चाहे कमीशन लेना मान लें या जो भी कारण है जांच करने से परहेज करते नजर आ रहे हैं। जिस वजह से ठेकेदारों की मनमानी चरम पर है। कई ऐसे सड़क का निर्माण कार्य हैं जहां कि बनने के बाद ही सड़क उखड़ने लगती है। वहीं कई निर्माण कार्य का टेंडर लेने वाले ठेकेदार काम करने में भी रुचि नहीं ले रहे हैं।

Sidhi news: इस मामले में निरीक्षण करने की कार्यवाही भी अधिकारी द्वारा नहीं की जाती है। बल्कि वे मामले से जानकारी देने में भी परहेज करते हैं। ऐसे में कहीं न कहीं विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही मानी जा सकती है। जिस वजह से हालात यह है कि कई निर्माण कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हो पाए हैं। विभागीय जानकारी लेने पर पता चला है कि निर्माण कार्य के नाम पर ठेकेदार राशि विभाग से लेते हैं। परंतु सही कार्य नहीं कर पाते। इस मामले में जांच की जाए तो सच्चाई का पर्दाफास सामने आ सकता है। वहीं विभाग के कुछ कर्मचारी नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इस मामले में ठेकेदार की कमी मानी जाएगी।

Exit mobile version