संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news:आज दिनांक 14.09.2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत स्वच्छ परिसर अभियान के तहत उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पी के सिंह के निर्देशानुसार एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रभाकर सिंह के मार्गदर्शन और एनसीसी प्रभारी अधिकारी डॉक्टर गुलशेर अहमद और एनएसएस अधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार वर्मा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट तथा एन एस एस के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में स्थापित महात्मा गाँधी की प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र और महाविद्यालय के अन्य स्थानों पर साफ सफाई का अभियान चला कर महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई
Sidhi news:और एनसीसी अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि महाविद्यालय में किसी भी प्रकार की प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग न करें और प्लास्टिक की बनी वस्तुओं का किसी के द्वारा उपयोग किया जाता है तो उसको उपयोग करने से मना करे जिससे महाविद्यालय एवं शहर प्लास्टिक मुक्त हो सके तथा एनएसएस अधिकारी द्वारा महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों से और विद्यार्थियों से अनुरोध किया गया कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपने घर परिसर को साफ रखें प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग कम से कम करें जिससे स्वच्छ पर्यावरण का लाभ मानव को प्राप्त होता रहें l