Sidhi news:मामला अशासकीय बहु कन्या उमावि रामपुर नैकिन में पदस्थ उच्च श्रेणी लिपिक का-वेतनबृद्धियों की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग
Sidhi news:जिले का शिक्षा विभाग अपने कारनामों को लेकर आये दिन सुर्खियों में बना रहता है। यहां वरिष्ठ कार्यालयों व अधिकारियों के आदेशों को रद्दी की टोकरी में डालकर मनमाफिक कार्य धड़ाधड़ किये जा रहे है। कुछ इसी तरह का मामला अशासकीय बहुउद्देशीय कन्या उमावि रामपुर नैकिन में पदस्थ उच्च श्रेणी लिपिक बृजबिहारी लाल निगम का सामने आया है जहां इनके ऊपर 20 वर्षों से टायपिंग की परीक्षा उत्तीर्ण किये बिना ही पदोन्नति, क्रमोन्नति एवं वेतनवृद्धि का लाभ शिक्षा विभाग द्वारा दिया जा रहा है। जिसको लेकर अशोक मिश्रा द्वारा पूरे मामले की जांच कराने की मांग की गई है। श्री मिश्रा ने बताया कि 2000 में शासनाधीन अशासकीय बहु कन्या उमावि रामपुर नैकिन जिला सीधी में स्वीकृति उच्च श्रेणी लिपिक में बृजबिहारी लाल नियम की नियुक्ति हेतु स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्रस्ताव संविलियन कार्यवाहीहेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया गया था किन्तु बृजबिहारी लाल की शिक्षा समिति द्वारा की गई लिपिक पद पर नियुक्ति पश्चात की की गई उच्च श्रेणी लिपिक पद पर पदोन्नति नियम विरुद्ध होने एवं लिपिक पद पर नियुक्ति हेतु बांछित शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य होने के बावजूद भी सेवा में संविलियन पदोन्नति, क्रमोन्नति एवं जुलाई 2000 से 3 अतिरिक्त वेतन वृद्धियों का लाभ लेकर शासन के खजाने को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है।
Sidhi news:अशासकीय शालाओं को शासनाधीन किये जाने के पश्चात स्वीकृति पदों पर स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा कार्यलय में कार्यरत कर्मचारियों की वांछित शैक्षणिक योग्यता के परीक्षण उपरांत शासकीय सेवा में संविलियन हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालयों को प्रेषित किया जाता है, किन्तु विशेष परिस्थितियों में 3 वर्ष के अन्दर परीक्षा उतीर्ण करने बाध्यता थी जो आज तक बृजविहारी लाल निगम उच्च श्रेणी लिपिक द्वारा लिपिक संवर्ग में संविलियन हेतु आवश्यकअनिवार्य परीक्षा उत्तीर्ण न होने के बावजूद फर्जी तरीके से शासन प्रशासन को गुमराह कर उन पर पर कार्यरत रहते हुए फर्जी तरीके से जानकारियां प्रस्तुत कर लाभ लिया गया है इस पूरे मामले में शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
Sidhi news:शिकायत के बाद जांच टीम का गठन
Sidhi news: लिपिक के विरूद्ध शिकायत के बाद डीईओ शिकायत में उल्लिखित बिन्दुओं की जांच करने हेतु 3 सदस्यी टीम का गठन किया है। जिसमें इन्द्रशेन त्रिपाठी बीईओ सिहावल के नेतृत्व में टीम का गठन किया है जिसमें शंभूनाथ त्रिपाठी प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर मा.वि. क्रमांक 1 एवं रजनीशपति त्रिपाठी विधि अधि. कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को शामिल करते हुए तीन दिवस में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए थे लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो सकी है।
Sidhi news:कलेक्टर के आदेश को डीईओ ने किया निरस्त
Sidhi news:पूर्व में बृजबिहारी लाल निगम विवादो में घिरे रहे है। इनके ऊपर छात्राओं के साथ अश्शीलता एवं अभद्रता की गई थी जिसको लेकर जांच टीम का गठन किया गया था, जांच के दौरान बृजबिहारी लाल निगम 22 सितंबर 2017 को दोषी पाये गए थे जिस पर तत्कालीन कलेक्टर द्वारा एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोंक दी गई थी। लेकिन अब वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ प्रेमलाल मिश्रा द्वारा कलेक्टर द्वारा अनुमोदित आदेश को निरस्त करते हुए वेतनवृद्धि बहाल कर दी गई। उक्त आदेश के बाद तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। विभागीय अधिकारियों द्वारा तो यह कहा गया कि अनुशासनहीनता व शासन के नियमो के विपरीत है।