---Advertisement---

Sidhi news: विधायक के निवास में लगती है जनता की दरबार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: विधानसभा क्षेत्र सीधी की विधायक श्रीमती रीती पाठक के बंगले में जनता की दरबार लगती है।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: उनके द्वारा जनता की समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है। जिस वजह से जनता के प्रति विधायक रीती पाठक से लगाव बढ़ा हुआ है। विधायक के यहां आने वाले हर लोग समस्याएं बताते हैं। उनका निराकरण होने के बाद वह खुश होकर घर जाते हैं। इस तरह की भावना विधायक को लेकर बनी हुई है।

Sidhi news: जो काबिले तारीफ मानी जा सकती है। विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव के लोगों ने यहां आते हैं। अपनी समस्याओं को बताते हैं। उनका निदान विधायक रीती पाठक द्वारा किया जाता है। ऐसे में जन प्रतिनिधि के नाते विधायक रीती पाठक का यह व्यौहार जनता के लिए लोकप्रिय बना हुआ है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment