Umaria News: नगर पालिका परिषद के भवन निर्माण में गुणवत्ता पर उठे सवाल

February 26, 2025, 11:10 AM
2 Mins Read
7 Views
IMG 20250224 160555 scaled News E 7 Live

Umaria News: नगर पालिका परिषद के भवन निर्माण में गुणवत्ता पर उठे सवाल

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News: मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पाली द्वारा लगभग 95 लाख रुपए की लागत से कार्यालय भवन का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन इस कार्य की गुणवत्ता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

Umaria News: नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष और वार्ड पार्षद संजीव खंडेलवाल ने निर्माण कार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि निर्माण सामग्री निम्न स्तर की इस्तेमाल हो रही है और काम में मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। खंडेलवाल ने नगर पालिका के इंजीनियर संतोष पांडे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “हमने कई बार इंजीनियर संतोष पांडे को निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता के बारे में अवगत कराया, लेकिन उन्होंने हमारी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया। ऐसा लगता है कि उन्हें गुणवत्ता की कोई परवाह नहीं है।”

Umaria News: श्री खंडेलवाल ने यह भी कहा कि पाली नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे अन्य निर्माण कार्यों में भी यही स्थिति बनी हुई है, जहां गुणवत्ता को दरकिनार कर केवल औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो वे उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे और जांच की मांग करेंगे।

Umaria News: इस पूरे मामले पर जब शहडोल की कमिश्नर सुरभि गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगी और जल्द ही इसकी जांच करवाई जाएगी।

Umaria News: स्थानीय लोगों में भी इस निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा दी गई राशि का सही उपयोग होना चाहिए और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।

Exit mobile version