Raesen news:खाना खिलाते ही आ गई बाढ़,बह गई दादी वा पोती

August 4, 2024, 12:33 PM
One Min Read
3 Views
20240804 174254 News E 7 Live

Raesen news: दादी और पोती बेतवा नदी में बह गए, पोती को खिलाते समय अचानक हुआ हादसा

Raesen news: रायसेन जिले के मंडीदीप में दादी और पोती बेतवा नदी में बह गए है। नदी से लगे घर के पीछे दादी अपनी पोती को खिला रही थी। उसी दौरान अचानक यह हादसा हो गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 55 साल की दादी अपनी दो साल की पोती के साथ बेतवा नदी में गिर गई। एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया की बसंती बाई मीणा और दो साल की कनिका नदी के तेज बहाब में बहे।

बताया जा रहा है की पोती कनिका खेल रही थी उसी दौरान वो नदी में गिर गई उसे बचाने उसकी दादी भी कूद गई और दोनों बह गए। नदी उनके घर से लगी हुई है।

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू करवाया जो देर रात तक जारी रहा। एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी सीएमओ टीआई समेत अमला मौके पर मौजूद है।

इसे भी पढ़े :-Madhya Pradesh

Sidhi news:3 घरों मे हुई चोरी 6 आरोपियों की किया गिरफ्तार

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- 

Exit mobile version