Ram path gaman : पहली बारिश में करोड़ों की सड़क क्षतिग्रस्त,रामपथ गमन मार्ग टूटा
राम पथ गवन मार्ग के अगस्तमुनि आश्रम की पहुँच मार्ग की सड़क में जम कर हुआ भ्र्ष्टाचार ।
Ram path gaman: पन्ना जिले की गुनोर विधानसभा में स्थिति अगस्तमुनि आश्रम पर बनी करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क पहली ही बारिश में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसका मामले ने पकड़ा तूल तो प्रदेश अध्यक्ष ने पन्ना कलेक्टर को लिखा पत्र ,,पर्यटन में विकास की पोल खोल रही तस्वीरे
आपको बता दे कि पन्ना जिले का यह स्थान सरकार के राम पथ गवन के लिए चिन्हित मार्ग है। धर्म ग्रंथों के अनुसार 14 वर्ष के वनवास के दौरान प्रभु श्री राम सिद्धनाथ के अगस्तमुनि के आश्रम पहुँचे थे। जिस कारण से 1 साल पहले पर्यटन विभाग के द्वारा आश्रम तक पहुँचने के लिए यहाँ पर पक्की सड़क का निर्माण करवाया गया था।
लेकिन पहली बारिश में सड़क का घटिया निर्माण पूरा क्षतिग्रस्त हो गया जिसका वीडियो वायरल होने के बाद खजुराहों सांसद वीडी शर्मा ने मामले की गंभीरता को देख ते हुए पन्ना कलेक्टर को पत्र जारी कर जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए
वही इस पूरे मामले में पन्ना कलेक्टर ने बताया कि सांसद जी ने दूरभाष के माध्यम से पूरी जानकारी ली है और एक पत्र भी जारी किया जल्द ही एक टीम गठित कर इनकी जांच करवाई जाएगी क्योंकि पहले इस रोड पर RES के द्वारा बेस का काम किया गया था और बाद में पर्यटन विभाग के द्वारा सीसी रोड पुलिया का निर्माण करवाया गया था ,जांच टीम बनाई ,जल्द करेगी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत
सुरेश कुमार (कलेक्टर पन्ना)