- रीवा में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा Regional Tourism Conclave.
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया भव्य शुभारंभ
रीवा, 26 जुलाई 2025।
Regional Tourism Conclave विंध्य क्षेत्र को पर्यटन के वैश्विक नक्शे पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोपहर 2 बजे किया। यह आयोजन रीवा एवं शहडोल संभाग में पर्यटन विकास व निवेश को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
मुख्य उद्देश्य और आयोजन का महत्व
इस कॉन्क्लेव का आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया गया है, जिसका उद्देश्य विंध्य क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, वन्यजीव और ग्रामीण पर्यटन की असीम संभावनाओं को देश-दुनिया के समक्ष लाना है।
यह मंच पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटरों, होटल उद्योग से जुड़े निवेशकों के बीच सहयोग व साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। यह कॉन्क्लेव भोपाल में अक्टूबर 2025 में होने वाले ‘मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट’ की तैयारियों का हिस्सा भी है।
Regional Tourism Conclave : मुख्य अतिथि एवं गणमान्य उपस्थिति
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, तथा प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में अभिनेता मुकेश तिवारी और वेब सीरीज ‘पंचायत’ की प्रसिद्ध अभिनेत्री सान्विका सिंह ने भी भाग लिया।
Regional Tourism Conclave : प्रमुख सत्र व गतिविधियाँ
कॉन्क्लेव में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा एवं सत्रों का आयोजन हुआ, जिनमें शामिल हैं:
वन पथों से विरासत की कहानियों तक: रीवा का पर्यटन पुनर्जागरण
मध्यप्रदेश में समग्र पर्यटन अनुभव का निर्माण
पर्यटन, फिल्म और आतिथ्य क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन
साथ ही मुख्यमंत्री ने वन-टू-वन बैठकें कर निवेशकों के साथ पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं पर सीधा संवाद किया।
Regional Tourism Conclave : डिजिटल और रणनीतिक पहलें
कॉन्क्लेव के दौरान अनेक डिजिटल और रणनीतिक पहलों का शुभारंभ हुआ:
पीएम श्री वायु सेवा बुकिंग पोर्टल की शुरुआत
होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का लोकार्पण
मेक माय ट्रिप के साथ एमओयू
चित्रकूट घाट में स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस परियोजना की आधारशिला
Regional Tourism Conclave : शहडोल में टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन
मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी, सिवनी में कला एवं शिल्प केंद्रों के लिए अनुबंध
पर्यटन प्रदर्शनी और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम
एक विशेष पर्यटन प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों, हस्तशिल्प, होमस्टे, साहसिक गतिविधियों आदि को प्रदर्शित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विंध्य क्षेत्र की लोककला और परंपराओं को मंच मिला, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फैम टूर (FAM Tour)
कॉन्क्लेव के समापन पर चुनिंदा निवेशकों एवं प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष फैमिलियराइजेशन टूर आयोजित किया जाएगा, जिसके माध्यम से रीवा और आसपास के पर्यटन स्थलों की प्रत्यक्ष झलक प्रदान की जाएगी।
Regional Tourism Conclave : प्रतिनिधियों की भागीदारी और आगे की योजनाएं
देशभर से 600 से अधिक प्रतिनिधियों ने इस कॉन्क्लेव में भाग लिया।
मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने जानकारी दी कि आगे ग्वालियर (अगस्त) और इंदौर (सितंबर) में भी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित होंगे, जिससे राज्य का पर्यटन परिदृश्य और सशक्त होगा।
No Comment! Be the first one.