हर्षोल्लास के साथ कुसमी मे मनाया गया गणतंत्रता दिवस।एसडीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र
अमित श्रीवास्तव कुसमी
26 जनवरी 2026 को कुसमी उपखण्ड सहित और उपतहसीलों में एवं कुसमी के हर कार्यालयों विद्यालयों में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, देशभक्ति और उमंग के साथ मनाया गया। उप खण्ड अधिकारी एसडीएम कुसमी विकाश कुमार आनंद ने कुसमी तहसील मे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।उस दौरान तहसीलदार कुसमी नारायण सिंह नायव तहसीलदार अमित दुबेदी सहित आर आई पटवारी एवं कोटवार एवं ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।
थाना में नगर निरीक्षक ने किया ध्वजारोहण।
कुसमी थाना में नगर निरीक्षक अरुणा द्विवेदी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जहां थाने के एएसआई प्रधान आरक्षक आरक्षक नगर सैनिक के साथ स्टाफ के पुलिशकर्मी उपस्थित रहे।
विद्यालयों में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सांदीपनी विद्यालय कुसमी में हीराबाई सिंह जिला पंचायत सदस्य ने ध्वजारोहण किया एवं प्रचार्य पी.के. पांण्डेय राजेश पांण्डेय के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया,इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी, सरस्वती विद्या मंदिर कुसमी, सरस्वती ज्ञान मंदिर कुसमी सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां और प्रभात फेरियां आयोजित की गईं, जिसमें स्कूली बच्चों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जनपद एवं अस्पताल वन विभाग में हुआ ध्वजारोहण
कुसमी जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह ने ध्वजारोहण किया जहां उपाध्यक्ष भूपाल सिंह जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा सहित जनपद का पूरा स्टाफ मौजूद था। इसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर गुप्ता ने संस्था में ध्वजारोहण किया जहां डां. दीपक सिंह डॉक्टर सुप्रिया सिंह बीसीएम देवेन्द सिंह सहित सभी डॉक्टर एवं पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। इसी तरह संजय नेशनल पार्क के मोहन रेंज में रेंजर जीतेन्द्र पाराशर ने ध्वजारोहण किया जहां पूरा वन स्टाफ मौजूद रहा।
छात्राओ के साथ अधिकारियों ने किया रूचिकर भोजन
कन्या शिक्षा परिसर कुसमी में अधीक्षका भगवन्ती सिंह के द्वारा छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विशेष भोज की व्यवस्था की गई जहां जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,कुसमी तहसीलदार नारायण सिंह ,प्राचार्य पी.के. पांण्डेय सहित खंड स्तरीय अधिकारियों ने छात्राओं के साथ बैठकर रुचिकर भोजन लिया भोजन में अधीक्षिका के द्वारा पूडी सब्जी दाल चावल सेवई पापड़ सलाद अचार एवं महुआ से बना लड्डू वितरित किया गया इसी तरह शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट.सीनियर बालक छात्रावास कुसमी,शासकीय आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुसमी, आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास कुसमी,शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम कुसमी,शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास कुसमी, शासकीय अनुसूचित जूनियर कन्या छात्रावास कुसमी,शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम दुआरी में विशेष भोज का आयोजन किया गया संबंधित हास्टल अधीक्षकों ने विशेष व्यवस्था भोजन की रखी थी जहां गांव के जनप्रतिनिधि पहुंचकर बच्चो के साथ भोजन किया है।
एसडीएम ने दिये प्रशस्ति पत्र
एसडीएम कार्यालय से नायब तहसीलदार अमित द्विवेदी,लिपिक अमन रावत,ऋषभदेव त्रिपाठी,राजस्व निरीक्षक जमुना प्रसाद रावत,तहसील कार्यालय से पटवारी राजकुमार सिंह, रामलखन पनिका राजाराम गुप्ता,पत्रकारिता से अमित श्रीवास्तव कुसमी,जनपद से मोहम्मद गुलाम नबी आपरेटर,रामभद्र शुक्ला सचिव रामसुख यादव ऑपरेटर,जनपद शिक्षा केंद्र से तेजभान सिंह शिक्षक शिवेंद्र सोनी शिक्षक,महिला बाल विकास से सपना दहिया,पर्यवेक्षक ममता गोस्वामी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी खंड कुसमी से हिमांशी सिंह राकेश सिसोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी से कृष्णकली सिंह आशा कार्यकर्ता, प्रीतम गोस्वामी डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं पुलिस थाना कुसमी से आरक्षक दिनेश सिंह एवं सहकारिता विभाग से समिति प्रबंधक संतोष त्रिपाठी इन सभी कर्मचारियों को एसडीएम विकाश कुमार आनंद के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है बता दें,सभी संस्थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ मिठाई बांटी गई।
