Rewa news:रीवा में डॉक्टर को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

August 20, 2024, 12:02 PM
2 Mins Read
4 Views
20240820 173110 News E 7 Live

Rewa news: मध्य प्रदेश की बाहर नहीं मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भी अभय डॉक्टर सुरक्षित नहीं है जहां पर एक बार फिर से रीवा में डॉक्टर की पीट पीटकर का हत्या कर दी है। दरअसल यह पूरा मामला रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पद्मधर कॉलोनी में संचालित न्यू संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में सोमवार की देर रात एक चिकित्सक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

Rewa news : जहा गंभीर हालत में डॉक्टर को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में संचालक सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है जिसमें से 3 लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

वही यह कृष्णा नगर निवासी रूद्र सेन गुप्ता नशा मुक्ति केंद्र में डॉक्टर थे बताया गया कि आरोपियों के द्वारा चिकित्सक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई थी। चिकित्सक को सोमवार की रात नशा मुक्ति केंद्र में बुलाया गया था फिर संचालक नीलेश तिवारी और शशांक तिवारी सहित अन्य लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई।

जहा संचालक नीलेश तिवारी और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर चिकित्सक के साथ मारपीट की जिसके बाद इलाज के लिए उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर की मौत हो गई।

वही यह बताया जा संचालक की पत्नी पर चिकित्सक द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की गई थी।पुलिस ने इस मामले में संचालक उनकी पत्नी सहित 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है और 3 लोगों को पुलिस ने अपने अभिरक्षा में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version