Rewa news:जेल जाने के डर से लापरवाहों ने जमा किए रुपए,लापरवाह सरपंच और सचिवों से 91,08,865 रुपए की हुई वसूली
न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
Rewa news:गौरतलब हो कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिकांश निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से कराए जाते हैं, कई ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा सचिव जनकल्याण के लिए निर्माण कार्यों की आवंटित राशि का समय पर उपयोग नहीं करते हैं, जिसके कारण निर्माण कार्यों की लागत बढ़ती है तथा कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाते हैं,
रीवा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने मार्च 2025 से दिसम्बर तक अभियान चलाकर निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सरपंचों तथा सचिवों को नोटिस देकर सुनवाई की, और कई लापरवाहों को जेल भेजने हेतू थानो से वारंट भी जारी कराया,
जिसके परिणामस्वरूप अब तक लापरवाह सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री और सहायक यंत्रियों द्वारा 91 लाख 8 हजार 865 रुपए जमा कराए गए हैं,
इस राशि का उपयोग अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराने में किया जा रहा है, कई सरपंच और सचिवों द्वारा वर्षों से अधूरे निर्माण कार्य तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि लापरवाहों से जनपद पंचायत *रीवा-* में 123495 रुपए,
*रायपुर कर्चुलियान-* में 2583974 रुपए,
*सिरमौर-* में 2185412 रुपए तथा *गंगेव-* जनपद पंचायत में 579839 रुपए जमा कराए गए हैं,
इसी तरह जनपद पंचायत *जवा-* में 1267444 रुपए, *त्योंथर-* में 764016 रुपए, *मऊगंज-* में 77028 रुपए, *नईगढ़ी-* में 985960 रुपए तथा *हनुमना-* जनपद पंचायत में 541697 रुपए जमा कराए गए हैं,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि सभी निर्माण एजेंसियाँ ग्रामीण विकास कार्यों के लिए आवंटित राशि का समय पर उपयोग करके तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराएं, इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
