Rewa news:रीवा में खौफनाक वारदात: दिनदहाड़े घर के भीतर मां की निर्मम हत्या, मासूम बेटे ने देखी खून से लथपथ
Rewa news : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में शुक्रवार दोपहर हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। गांव की 35 वर्षीय नेहा सिंह की घर के भीतर ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह दो बच्चों के साथ रहती थी। पति राघवेंद्र सिंह सीधी जिले में शराब कंपनी में कैशियर हैं और अक्सर वहीं रहते हैं।
दोपहर लगभग 2:30 बजे नेहा का 14 वर्षीय बेटा जब स्कूल से लौटा तो उसके सामने ऐसा दृश्य था जिसे वह जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा। मां खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ी थी। बच्चे की चीख सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी। देखते ही देखते गांव में सनसनी और मातम का माहौल छा गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में साफ हुआ कि महिला के सिर पर किसी भारी डंडेनुमा वस्तु से हमला किया गया था। सिर पर गहरे घाव और भारी खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
Rewa news: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह वारदात लूट की नीयत से नहीं की गई है, बल्कि इसके पीछे अन्य कारण हो सकते हैं। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच की दिशा परिवार तथा नजदीकी परिचितों तक केंद्रित की जा रही है।
गांव के लोगों का कहना है कि नेहा शांत और मिलनसार स्वभाव की महिला थीं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि दिनदहाड़े उनके घर में ऐसी घटना घट जाएगी। अब दो छोटे बच्चे मां के साए से वंचित हो गए हैं। एक पल में उनकी मासूमियत मातम में बदल गई।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर इस निर्दयी वारदात को अंजाम देने वाला कौन है और क्यों? गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और लोग आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
हितेंद्रनाथ शर्मा, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय, रीवा ने बताया की“महिला के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या की गई है। लूट की आशंका नहीं है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।”