Rewa news:पानी में चलेगी रीवा एयरपोर्ट की हवाई जहाज

August 4, 2024, 9:07 AM
2 Mins Read
5 Views
20240804 142915 News E 7 Live

Rewa news : मध्य प्रदेश में अजब गजब घटनाएं तो होती रहती है लेकिन यह घटना एक बार फिर से रीवा जिले से निकलकर सामने आई है जहां पर रीवा जिले के अंतर्गत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हाल ही में एयर टैक्सी का शुभारंभ किया था जहां रीवा से भोपाल जबलपुर सिंगरौली सहित अन्य शहरों में यह होकर गुजरने जा रही है।

Rewa news : जहां रीवा जिले के अंतर्गत एयरपोर्ट का यह हाल है कि यहां सड़क दिखाई ही नहीं दे रही है। अब हवाई जहाज उतरेगी जमीन पर लेकिन वह सड़कों पर लैंड नहीं करेगी वह सीधे पानी में लैंड करेगी। क्योंकि एयरपोर्ट की सड़क पानी से लबालब भरी हुई है उसे निकासी के लिए अब कोई स्थान नहीं मिल रहा है।

Rewa news : दरअसल यह घटना आज रविवार की सुबह की है जहां रविवार के दिन सुबह है यह नजारा देखने को मिला जो की रीवा में अक्सर कुछ सालों पहले देखने को मिला करता था। हालांकि कई सालों बाद इस तरह के नजारे को रीवा में देखा जा रहा है। रीवा जिले के कई क्षेत्र अब पानी से दूर हो गए हैं जहां अब पानी वहां नहीं भरता है लेकिन एयरपोर्ट जिसे करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है वहां यह हालत देखकर आप अंदाजा आप लगा सकते हैं कि अब एयरपोर्ट में अगर आप हवाई जहाज पकड़ने की सोच रहे हैं तो वह भूल जाइए।

लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से आवा गमन तो बंद है ही एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद हो चुका है जहां पर इसे अब प्रशासन की टीम के द्वारा सुधार करने की बात कही जा रही है।

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में अब पानी भरने के आसार जगह पर दिखाई दे रहे हैं लेकिन एयरपोर्ट जिससे काफी सुविधाओं का सामना लोगों करना पड़ रहा था जहां सुविधा की वजह से वह अपनी क्षेत्र से कुछ ही मिनट में भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों में जा सकते थे अब वह सपना बनकर रह गया है।

Exit mobile version