Rewa news:रीवा। मुख्यमंत्री मोहन यादव के मीटिंग की एक फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है जिसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी में अंदर ही अंदर आग लगी हुई है, वायरल हुये पोस्ट को लेकर अब कांग्रेस नेता आग में घी डालने का काम कर रहे है, दरअसल मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने आज अपने फेसबुक एकाउंट में एक पोस्ट शेयर की जिसके बाद बवाल मच गया इस बारे में जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होनें अपनी सफाई में कहा कि यह पोस्ट उनके पास किसी कार्यकर्ता के माध्यम से आई थी और भूलवस उन्होनें उस पोस्ट को फेसबुक आईडी में शेयर कर दिया, उनका कहना है की इसके पीछे उनका कोई मकसद नहीं था,
Rewa news:सोमवार की रात्रि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर रीवा आए थे इस दौरान उन्होंने रीवा एयरपोर्ट में ही शहड़ोल जिले में अयोजित होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम को लेकर उद्योगपतियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी. इस दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सांसद जनार्दन मिश्रा, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति सहित अन्य नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थिति थे पूरे कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की गई थी ,
Rewa news:इन्ही तस्वीरों में से एक तस्वीर ने मंगलवार को बवाल मचा कर रख दिया जिसको लेकर कांग्रेस भी अब हमलवार हो गई है, मंगलवार को मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की जिसमे मुख्यमंत्री की मीटिंग की एक तस्वीर थी इस तस्वीर को एडिट की गई थी जिसमे त्योंथर विधायक सिद्दार्थ तिवारी की फोटो को सफेद रंग से एडिट कर उन्हें गायब कर दिया गया था जबकि ओरिजनल फोटो में त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी सोफे में बैठे हुए दिखाई दे रहें है,
मनगवां विधायक ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया तो बवाल मच गया और इस बारे में जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होनें अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की एक कार्यकर्ता के द्वारा एडिट की गई फोटो उन्हें दी गई थी उन्होंने ध्यान नहीं दिया और उन्होनें उस फोटो को फेसबुक में पोस्ट कर दिया था, विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा की अब मै उस फोटो को न तो एडिट कर सकता हूं और न ही हटा सकता हूं जो चल रहा है तो चल रहा है, सिद्दार्थ तिवारी हमारे नेता है मै उनके परिवार से वर्षो से जुड़ा हूं और उन्ही के आशीर्वाद से मै विधायक भी बना हूं. जो भी हुआ भूलवस हुआ इसके पीछे उनका कोई गलत उद्देश्य नही था,
Rewa news:वहीं पूरे मामले में अब कांग्रेस भी हमलावर हो गई है कांग्रेस नेता विनोद शर्मा का कहना है की एक फोटो वायरल हुई है इसमें न तो मनगवां विधायक की कोई गलती और न त्योंथर विधायक की कोई गलती है इसमें तो उन्होनें अपना चरित्र प्रस्तुत किया है यही वो लोग है जो कहते है कि कांग्रेस में गुटबाजी है. कांग्रेसी चले गये भाजपा में अब वो वहां अपना ओरिजनल रूप दिखा रहे है, अभी तो चेहरे पर कालिख पोती गई है आने वाले समय में एक दूसरे से लिपट लिपट के चेहरो पर कालिख पोतेंगे. फोटो में सीएम और डिप्टी सीएम भी बैठे दिख रहे है राजेंद्र शुक्ला की ताकत ही यही है वो चाहते है की सब मेरे पीछे पीछे चले वो रिमोट दबाए तो त्योंथर विधायक मनगवां विधायक आ जाये इन भाजपाइयों के मुख में राम तो दिल में नाथूराम रहता है
बाइट – नरेंद्र प्रजापति विधायक मनगवां
बाइट – विनोद शर्मा -कांग्रेस नेता
No Comment! Be the first one.