Rewa news:संजय गांधी अस्पताल का नया कूलिंग सिस्टम उद्घाटन से पहले ही फेल, मचा हड़कंप
Rewa news : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल परिसर में लगाए गए नए कूलिंग सिस्टम के उद्घाटन से पहले ही अचानक बिजली के पैनल में आग लग गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचने वाले थे, लेकिन उनके आने से कुछ ही मिनट पहले यह घटना घटित हो गई।
उद्घाटन से पहले ही सुरक्षा पर सवाल
अस्पताल प्रबंधन की भारी लापरवाही इस हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है। अस्पताल के डीन सुनील अग्रवाल की जिम्मेदारी पर भी उंगली उठ रही है कि आखिर सुरक्षा इंतज़ामों की अनदेखी कैसे हुई। धू-धू कर जलते पैनल ने कुछ ही देर में पूरे परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। मरीज, उनके परिजन और अस्पताल कर्मचारी दहशत में आ गए।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही अस्पताल का स्टाफ मौके पर जुट गया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि आग अस्पताल के किसी वार्ड या मरीजों तक नहीं पहुंची, अन्यथा स्थिति भयावह हो सकती थी।
तकनीकी खामियों की खुली पोल
Rewa news : इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली और सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोलकर रख दी है। करोड़ों की लागत से लगाया गया नया कूलिंग सिस्टम उद्घाटन से पहले ही खराबी का शिकार हो गया, जिससे तकनीकी जांच और ठेकेदार की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। यदि यह खामी उद्घाटन के बाद मरीजों की देखरेख के दौरान सामने आती, तो गंभीर हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
जांच के आदेश, जिम्मेदारी तय होगी
फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। तकनीकी टीम को आग लगने के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, इस पूरे प्रकरण ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब उद्घाटन से पहले ही सिस्टम फेल हो गया तो मरीजों की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन होगा?
No Comment! Be the first one.