RI ataich : एक ही मामले में दो बार जिला मुख्यालय में अटैच हुए राजस्व निरीक्षक पत्र हुआ वायरल
RI ataich : सीधी जिले की मझौली थाना अंतर्गत मझौली तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जहां वीडियो में वह पैसे की लेनदेन कर रहे थे उन्होंने कहा कि सीमांकन और नक्शा तरमीन के लिए ₹25000 लगेंगे।
लेकिन किस के द्वारा रिक्वेस्ट करने पर ₹15000 में सौदा तय हुआ। जिसमें पांच ₹5000 दो बार राजस्व निरीक्षक के द्वारा ली जा चुके थे जहां तीसरी बार जब ₹5000 देने की बारी आई तब उन्होंने कहा कि इतने में काम नहीं चलेगा जिसका वीडियो बनाकर किस ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद मार्च में ही एक बार राजस्व निरीक्षक को इसी मामले में जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर कलेक्टर के द्वारा कल 10 जुलाई को फिर से उसे जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है और उन्हें निलंबित कर दिया है।
दोनों पत्र वायरल होने के बाद अब इसकी समीक्षा होने लगी है जहां पर एक पत्र मार्च का है जहां सिर्फ उन्हें अपर कलेक्टर के द्वारा जिला मुख्यालय में अटैच किया गया था तो दूसरा कलेक्टर कल 10 जुलाई का है जहां निलंबन के साथ उन्हें जिला मुख्यालय में अटैच किया गया है। दोनों बार एक ही कार्यवाही जिला मुख्यालय में थी लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया।
इसे भी पढ़े :-Viral video:जिले में चल रहा रिश्वत का खेल,आरआई ले रहे थे रिश्वत
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.