Bagheli me sadak: सीधी जिले की ग्राम खड्डी की एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जहां महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी लोकल बघेली भाषा में सड़क बनवाने की मांग कर रही है। महिला ने कहा कि मध्य प्रदेश में 29 की 29 सिम जीत गई हैं लेकिन हमारे यहां आज भी ऐसी सड़क है जो की अभी तक नहीं बनी है इसकी वजह से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Bagheli me sadak: जब सीधी जिले की इस वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो सीधी जिले के रामपुर लेकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खड्डी के लीला साहू का बताया गया है जिसके यूट्यूब में एक मिलियन सब्सक्राइबर हैं। यह एक इनफ्लुएंसर है जो की सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ पर्सनल ब्लॉग भी बनाती है।
वही जगह इस पूरे वीडियो के मामले में लीला साहू से बात की गई तो लीला साहू ने बताया है कि मेरी ससुराल ग्राम खड्डी मे और ससुराल जाने का एकमात्र यही रास्ता है जो की गधों में तब्दील है यह आज की समस्या नहीं है वरन करीब 20 सालों से यही इसका हाल है। इसलिए मैंने अपने ब्लॉग में इसका जिक्र किया है और बघेली भाषा में उसे दिखाया है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक यह वीडियो जाए और वह हमारे क्षेत्र की रोड बनवा सके। उन्होंने यह भी बताया कि मैं अपने पति के साथ दिल्ली घूमने आई हूं।
इसे भी पढ़े :-Pm aawas Yojana : आवास योजना का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb