Robbery:कट्टा लेकर आए बदमाशों ने लूट लिए 18 लाख रुपए

December 26, 2024, 8:04 AM
2 Mins Read
11 Views
20241226 080021 News E 7 Live

Robbery: नागदा के प्रकाश नगर में हथियारबंद पांच बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया,

दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशो ने 18 लाख 30 हजार रुपए की लूट की,

जांच के लिए खुद डीआईजी पहुँचे,

शराब कंपन्नी के ऑफिस शिवा फूड्स लिमिटेड में हुई वारदात,

Robbery : उज्जैन के नागदा में सुबह 11:30 बजे लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल यह घटना नागदा के प्रकाश नगर में एक शराब कंपनी के ऑफिस में हुई। प्रकाश नगर की गली नंबर 1 में शराब कंपनी शिवा फूड्स लिमिटेड का ऑफिस है। यहां रोजाना की तरह सुबह 11:30 बजे कर्मचारी राशि गिन रहे थे। इसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे पांच बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास देसी कट्टा व अन्य हथियार भी थे। कुल 18 लाख 30 हजार रुपए की लूट होना सामने आई है। घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन मुख्यालय से खुद डीआईजी नवनीत भसीन भी मौके पर पहुंचे। फरियादियों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही उज्जैन जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Robbery : डीआईजी नवनीत भसीन ने बताया कि लूट करने वाले पांच बदमाशों में एक पूर्व कर्मचारी भी शामिल है । जिसने करीब 50 दिनों तक शिवा फूड्स लिमिटेड के ऑफिस में काम किया था। पिछले 8 अक्टूबर को इसे काम से निकाल दिया था। वारदात के समय कर्मचारियों ने इसे पहचान लिया है। एक पुलिस टीम आरोपी कर्मचारियों के घर भी भेजी गई है।

खास बात तो यह है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद ऑफिस में लगे सीसीटीवी की dvr को भी निकाल कर ले गए। हालांकि क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी में बाइक पर सवार बदमाश दिखाई दिए हैं।

मामले में थाना नागदा पुलिस जांच कर रही है। एक फरियादी में यह भी बताया है कि आरोपी उसकी सोने की चेन भी लूटकर ले गए। डीआईजी नवनीत भसीन ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वारदात के अन्य पहलुओं का खुलासा होगा।

नवनीत भसीन–डीआईजी

Exit mobile version