Robotic gun: खरगोन जिले के छोटे गांव बासवा में रहने वाले युवक ने एक ऐसे रोबोट का निर्माण किया हैं, जो भारतीय सेना के लिए मददगार साबित हो सकता है। आश्चर्य की बात यह हैं की आठवी तक पढ़ाई करने के बाद कबाड़ के वेस्ट सामग्री से एक बार फिर नया रोबोट बनाया है।
Robotic gun: जो देश के दुश्मनों के खिलाफ कार्य करेगा। जिले के सनावद के पास के बासवा गांव में रहने वाले अमन कालरा का दिमाग किसी वैज्ञानिक दिमाग से कम नहीं है। बड़े-बड़े डिग्रीधारियों को पीछे छोड़ते हुए आठवीं तक पढ़े अमन ने देश के जांबाज सिपाहियों के लिए एक ऐसा रोबोट तैयार किया है।
Robotic gun: जिससे दुश्मन भी मारा जाए और हमारे जवान सुरक्षित भी रहें। प्रतिभावान इस बालक ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है। जिसमें दुनिया की किसी भी गन को अटैच कर ब्लूटूथ के जरिए 5 किलोमीटर दूर से मोबाइल से ऑपरेट किया जा सकता है। अमन ने महज 6 हजार रूपये के कबाड़ से यह रोबोटिक गन तैयार की।
इसलिए बनाई रोबोटिक गन….
आर्थिक रूप से बेहद कमजोर अमन में बचपन से ही कुछ नया करने का जुनून था। अमन का मानना है हमारे देश के सैकड़ों जवान जंग के दौरान शहीद हो जाते हैं। हमारे जवानों की सुरक्षा के लिए मैंने एक ऐसी रोबोटिक गन तैयार करने का निर्णय लिया। जो 5 किलोमीटर दूर से ही ऑपरेट कर दुश्मन को ढेर कर सकती है।
मोबाइल के माध्यम से संचालित होने वाली रोबोटिक गन से दुनिया की कोई भी बंदूक फिट करके ब्लूटूथ के माध्यम से संचालित कर दुश्मन को मारा जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ के साथ स्पेशल डिवाइस लगाई गई है। इससे मोबाइल के माध्यम से 5 किलोमीटर की रेंज से निशाना साधा जा सकता है।
इसे भी पढ़े :-Crocodile entered the village:सड़क पर घूमता दिखाई दिया मगरमच्छ
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.