Sadak hadsa:घर में आए नन्हे मेहमान को देखने गए पर हुई 4 की मौत

July 6, 2024, 4:20 AM
2 Mins Read
3 Views
20240706 093950 News E 7 Live

Sadak hadsa: घर में आए नन्हे मेहमान को देखने गए, और हो गए सड़क हादसे का शिकार, 4 की मौत

Sadak hadsa: MP के शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रेलर ने ऑटो को ठोकर मार दी इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तो दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Sadak hadsa: मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर से शहडोल की ओर ट्रेलर आ रहा था और शहडोल से ओ.पी.एम की ओर ऑटो जा रही थी जिसमें आमने-सामने भिड़ंत हो गई, ऑटो में कुल 6 लोग सावर थे जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, एवं दो महिलाओं की मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है।

Sadak hadsa: घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज 108 एंबुलेंस के सहारे भेजा गया है। बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हुई है। घटना एनएच 43 के रुंगटा – पकरिया गांव के बीच की है।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा जहां दो लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मौके पर ही दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया था और चार घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जिसमें दो अन्य महिलाओं ने भी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया , पुलिस के अनुसार ट्रेलर में गिट्टी लोड है। घटना के बाद एनएच 43 में कुछ देर के लिए जाम लग गया था पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया ।

दर्दनाक सड़क हादसे में 4 की मौत हुई है , जबकि 2 की घटना रिया उर्फ टुक टुक,ममता, रोशनी, की हुई मौत, आटो चालक कुंज बिहारी व नेम चंद्र गंभीर रूप से घायल, गाय को बचाने के चक्कर पलटी आटो को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने ऑटो को कुचला, परिवार में हुए डिलेवरी के दौरान आए नए मेहमान को देखने गए एक ही परिवार के 6 लोग हुए सड़क हादसे का शिकार , 4 की मौत, 2 गंभीर, घटना के दौरान ट्रेलर छोड़कर फरार हुए ट्रेलर चालक, फरार ट्रेलर चालक के गिरफ्तारी के लिए ADGP डीसी सागर ने 30 हजार के इनाम की घोषणा, ADGP मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे ADGP डीसी सागर व शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण घायलों से मिलने मेडिकल अस्पताल पहुंचे ADGP व SP , बुढार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 43 मिश्रा क्रेसर के पास हुई ये घटना।

इसे भी पढ़े :-Police crime:वर्दी का दिखाया रौब,एक कार चालक पर बरसाए थप्पड़

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version