Indian History : 1880 के महाकुम्भ मे आए थे दोनों हाथ ऊपर किए साधु
Indian History : भारत देश का इतिहास सदियों पुराना है बल्कि यू कहे कि भारत देश में ऋषि और महात्माओं का इतिहास भी करोड़ों व अरबो साल पुराना है।
Indian History :
आज हम आपके लिए ऐसे ही एक शानदार तस्वीर लेकर आए हैं जो आज से लगभग 144 साल पुरानी है। जिनकी अनोखी साधना को उसे समय के लोगों ने देखा और फिर वह सभी हैरान हो गए थे। महाकुंभ का इतिहास पुराणों से जुड़ा हुआ है जहां महाकुंभ इसलिए होता है क्योंकि देवासुर संग्राम के समय जब अमृत निकला था तो उसके रक्षा और देवताओं के बीच लड़ाई होने के बाद कई बंदे यहां गिर गई थी। इसके बाद यह महाकुंभ अक्सर यहां होते हैं और लोग यहां आकर अपने मन की शांति को महसूस करते हैं और इस अमृत में स्नान करते हैं।
आज फिर से एक बार महाकुंभ पडने वाला है जो लगभग 144 साल में एक बार पड़ता है। लेकिन आज से करीब पिछले महाकुंभ यानी 144 साल पहले की आज हम आपके सामने तस्वीर लेकर आए हैं जो कि आज से पहले आपने कभी ना देखी होगी।
उस समय की नागा साधु जिन्होंने प्रतिज्ञा लिया था और इस प्रकार का तप किया था कि दोनों हाथ उन्होंने अपने ऊपर उठा लिए थे। भगवान को प्रसन्न करने के लिए अनेक तरह के चीज का प्रयोग लगातार साधु महात्मा करते हैं और फिर भगवान के पास पहुंचने का प्रयास करते हैं। उनमें से एक थे यह नागा साधु जिनकी फोटो आज वायरल हो रही है।
हालांकि अब आजकल किस प्रकार के ताप और है करने वाले साधुओं की संख्या जरूर बढ़ गई है लेकिन उसे समय के नागा साधुओं की फोटो बहुत ही रेयर ऐसी उपलब्ध हुआ करती थी। जिसे देखकर दुनिया आज भी आश्चर्यचकित है और दुनिया कल भी आश्चर्यचकित थी।
हालांकि उन साधु के बारे में किसी को पता नहीं है कि वह साधु कौन थे कहां के रहने वाले थे या आप उनका क्या हुआ है लेकिन उसे समय की इस फोटो को देखकर भगवान के प्रति आस्था और विश्वास का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। इसके अलावा भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है यह फोटो। क्या यह फोटो 144 साल बाद आज सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।