Sand Theft: सफेद कुर्ता का आड़ और पुलिस के सहयोग से हो रहा घुनघुटी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन व परिवाहन 

September 21, 2024, 10:47 PM
One Min Read
7 Views
IMG 20240921 WA0009 News E 7 Live

Sand Theft: सफेद कुर्ता का आड़ और पुलिस के सहयोग से हो रहा घुनघुटी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन व परिवाहन 

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Sand Theft:  उमरिया जिले के पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत घुनघुटी क्षेत्र में नदियों से लगातार अवैध रेत के खनन और परिवाहन की खबरें निकलकर सामने आ रही है। जहां पुलिस और खनिज विभाग कार्यवाही नहीं कर पा रही है। ऐसे में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं और कुछ सफेद कुर्ता के नेता उत्खनन व परिवाहन करते हैं और पुलिस उनका सहयोग करती है इसलिए अवैध रेत का कार्य जोरो शोरो से हो रहा है।

Sand Theft: वही नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि यहां रात 3 बजे से लेकर सुबह 6 तक लगातार रेत के उत्खनन और परिवाहन के लिए ट्रैक्टर और डग्गी का प्रयोग किया जाता है। जिसकी जानकारी पुलिस , राजस्व सहित खनिज विभागीय के अधिकारियो को है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सूत्र बताते हैं कि रेत निकालने का कार्य मजदूरों के माध्यम से किया जाता है।

Sand Theft: वही इस पूरे मामले को लेकर घुनघुटी चौकी प्रभारी भूपेंद्र पंत ने बताया कि पहले भी कार्रवाई हुई है और लोगों को समझाया है की रेत न निकाले लेकिन वे लोग नहीं मानते हैं हम खनिज अधिकारी को इस बात की जानकारी दे दिए हैं । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक सर्कुलर आ आया है जिसमें यह सब कार्यवाही खनिज विभागीय कर सकता है।

Exit mobile version