Satna news:जमीन के सीमांकन के बदले मांगी थी 40 हजार की घूंस
Satna news:ईओडब्लू रीवा की टीम ने शुक्रवार की सुबह सतना सर्किट हाउस में दबिश दे कर एक रिश्वतखोर आरआई को पकड़ा है। जमीन के सीमांकन के बदले आरआई ने किसान से 40 हजार की घूंस मांगी थी। शुक्रवार को 14 हजार रुपये सर्किट हाउस में लेते समय ईओडब्लू की टीम ने रंगे हांथो पकड़ लिया।
क्या है मामला
जिले के बिरसिंहपुर निवासी किसान रमेश पांडे ने अपनी जमीन के सीमांकन का आवेदन तहसील कार्यालय में लगाया था। जमीन की नाप के लिए आर आई अजय सिंह से किसान ने कई बार निवेदन किया। लेकिन री ने जमीन के सीमांकन के एवज में किसान से 40 हजार रुपए बतौर रिश्वत के मांगे। किसान रमेश पांडे ने पहली किस्त के तौर पर 20 हजार रुपए आरआई को दे दिए। इसके बावजूद भी जब आईआई अजय सिंह ने और पैसों की डिमांड की तब किसान रमेश पांडे ने ईओडब्ल्यू में इसकी शिकायत की। किसान की शिकायत की पुष्टि करने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने व्यू रचना तैयार की। शुक्रवार को किसान रमेश पांडे ने रिश्वत की बाकी रकम देने के लिए आरआई को सर्किट हाउस सतना बुलाया। जहां आईआई ने जैसे ही रिश्वत की 14हजार रुपए किसान से लिए ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। ट्रैपिंग की पूरी कार्यवाही ईओडब्ल्यू डीएसपी किरण कीरो एवं निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व में हुई।