---Advertisement---

Satna news:जाने क्यू बच्चों ने क्लीन सतना ग्रीन सतना”के लगे नारे

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Satna news : नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

“दी ट्रेजर्स स्कूल “,चाणक्यपुरी कॉलोनी में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

“क्लीन सतना ग्रीन सतना”, के लगे नारे

 

Satna news : नगर पालिक निगम सतना के तत्वावधान में इंजी.धर्मेंद्र सिंह ने “दी ट्रेजर्स स्कूल”,चाणक्यपुरी कॉलोनी में बच्चों को स्वच्छता संबंधी विभिन्न जानकारियां दी!

धर्मेंद्र ने कहा नन्हे मुन्ने बच्चे तो इस देश का भविष्य हैं, इन्हें आगे चलकर भारतवर्ष की बागडोर एवं विभिन्न जिम्मेदारियां संभालनी है,इनके संस्कारों और स्वभाव में स्वच्छता आ जाएगी तो निश्चित ही देश का, प्रदेश का,अपने सतना शहर का एवं इन बच्चों एवं सबके परिवार का भविष्य उज्जवल होगा!

इंजी.धर्मेंद्र ने विश्वास जताया कि नन्हे-मुन्नो की प्रेरणा से एवं इनके अभिभावकों के सहयोग से सभी गली मोहल्ले के लोग अन्य लोगों को तन एवं मन की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे! साथ ही स्वच्छता के साथ-साथ नशा मुक्त भारत अभियान,अपराध मुक्त भारत अभियान एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान का भी सभी लोग प्रयास करेंगे !

नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान की शपथ ली, तथा बच्चों के,”स्वच्छ सतना लक्ष्य अपना”, क्लीन सतना ग्रीन सतना” के नारों से पूरा मोहल्ला गुंजायमन हुआ!

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment