---Advertisement---

Satna news:एमपी के इस स्थान के खिलाड़ियों को मिले 18 स्वर्ण

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Satna news : दसवीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय जुजुत्सु प्रतियोगिता में छाए सतना के खिलाड़ी 18 स्वर्ण,1 रजत,4 काँस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर

Satna news : 1 सितंबर से 3 सितंबर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मध्य प्रदेश जुजुत्सु संघ के तत्वाधान में आयोजित 10वीं राज्य स्तरीय जुजुत्सु प्रतियोगिता में सतना शहर के 14 सदस्य दल ने 18 स्वर्ण पदक 1 रजत पदक तथा 4 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल कर समस्त बिध्या को गौरवांवित किया ।

जुजुत्सु संघ जिला सतना के सचिव एवं प्रशिक्षक मृत्युंजय सिंह बघेल ( एन . आई . एस ) ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतियोगिता में 28 जिलों से 375 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा अपने-अपने भार वर्ग में कड़ी दावेदारी प्रस्तुत किया जिसमें जिला सतना के खिलाड़ी समर्थ सिंह, श्वेता कुशवाह, करुणा चौधरी, विनीता सेन, प्रिया ठाकुर, उर्मिला अहिरवार, आर्यन, सौरभ वंशकार, जय द्विवेदी, हिमांशु शर्मा, तथा सुमेधा कुशवाहा ने खेल के दो इवेंट में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक रजत पदक एवं कंस पदक हासिलकिया । एवं मृत्युंजय सिंह तथा रवि कुशवाहा निर्णायक की भूमिका निभाकर प्रतियोगिता को संपन्न कराने में योगदान दिया।

जुजुत्सु मार्शल आर्ट खेल भारत खेल मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त खेल है एवं मध्य प्रदेश के खेलों की अधिकृत सूची में भी शामिल है तथा पदक विजेता खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने का भी प्रावधान है । जुजुत्सु खेल एशियाई खेल, एशियाई गेम्स, एशियन बीच गेम्स, वर्ल्ड गेम्स, वर्ल्ड पुलिस गेम्स जैसी अनेक बड़ी प्रतिस्पर्धा में भी शामिल है।

Satna news : मध्य प्रदेश शासन द्वारा इस खेल में विक्रम अवार्ड तथा एकलव्य अवार्ड, विश्वामित्र अवार्ड भी दिए जाते हैं शहर के खिलाड़ियों की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर अध्यक्ष राजेश दुबे, संरक्षक मनीष सिंह , वुशु कोच शैलेंद्र शर्मा, अभिषेक पांडे , शुभम पांडे, समर्थ शुक्ला , संतोष सिंह सिंगर , विजय यादव एवं सत्यम तथा विंध्य संस्कृति खेल एवं समाज कल्याण समिति की ओर से पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाइयां दी हैं

मृत्युंजय सिंह बघेल ( NIS )

सचिव एवं प्रशिक्षक

जुजुत्सु संघ जिला सतना मध्य प्रदेश

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment