SDM order:एसडीएम ने पटवारी की मवेसियो को भेजने की लगाई ड्यूटी

July 18, 2024, 4:54 AM
2 Mins Read
3 Views
20240718 100738 News E 7 Live

SDM order: एसडीएम का तुगलकी फरमान,पटवारी की मवेसियो को भेजे की लगाई ड्यूटी

SDM order: छतरपुर एसडीएम ने एक बार फिर से एक आदेश ऐसा जारी कर दिया जिसकी वजह से वह पूरे मध्य प्रदेश में सुर्खियों में आ गए हैं। जहां पर तुगलकी फरमान उन्होंने जारी किया है। हालांकि उसे आदेश को देखकर या पढ़कर आपकी हंसी जरूर छूटने वाली है क्योंकि अब पटवारी की ड्यूटी खेतों की सुरक्षा करने के लिए लगा दी गई है जहां पर अगर आवारा मवेशी घूमते हैं तो उनकी ड्यूटी है कि वह जाकर गौशाला में उन मवेशियों को छोड़ दें।

जितने भी इस आदेश को पढ़ा वह बहुत चक्कर रह गया क्योंकि इस प्रकार के आदेश को पूरे मध्य प्रदेश में यूनिक और आकर्षक के रूप में देखा जा रहा है वहीं यह जैसे ही आदेश आया पूरे प्रशासनिक क्षेत्र में अपरा तफरी का माहौल हो गया।

SDM order: एसडीएम बिजावर ने सागर कानपुर हाईवे के टोल प्लाजा पर सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों को गौशाला भेजने के लिए पटवारियों की लगाई ड्यूटी.

आदेश में थोड़ा सा अलग है क्योंकि एसडीएम ने यह आदेश दिया है कि कानपुर हाईवे के पास टोल प्लाजा के आसपास घूम रहे। आवारा मवेशियों को गौशाला में भेजने के लिए ड्यूटी को लगाया गया है। जहां पर पटवारी की ड्यूटी लगा दी गई है कि वह सभी मवेशियों को गौशाला में भेज दें।

आदेश मे पटवारी शाम छह बजे से रात दस बजे तक पशुओं को गौशाला भेजने की निभायेगे ड्यूटी

हालांकि एसडीएम का आदेश जब मिला है तब एसडीएम के आदेश में पटवारी को शाम 6:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक पशुओं की गौशाला भेजने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। यानी सुबह पहले वह अपना रोजाना की तरह काम करें और शाम होते ही वह गायों के पीछे भागने लगे।

वहीं इसके बाद पटवारी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथी ग्रामीणों का कहना है कि जब पटवारी पशुओं को गौशाला भेजने की करेगे ड्यूटी तो फिर राजस्व का काम कौन करेंगे,एसडीएम का अजीबोगरीब फरमान

Exit mobile version