SDM team attacked:रेत को पकड़ने गई टीम के ऊपर कर दिया हमला

June 27, 2024, 5:56 AM
One Min Read
2 Views
20240627 112248 News E 7 Live

SDM team attacked: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर नहीं लगा पा रही है सरकार लगाम अपराधी नहीं डर रहे प्रशासन से एक भी। राजगढ़ जिले के ब्यावरा के समीप दूधी में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने गई एसडीएम की टीम पर हमला।

SDM team attacked: एमपी के राजगढ़ जिले के ब्यावरा के समीप दूधी नदी में हो रहे अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर एसडीएम के नेतृत्व में दबिश देने गई प्रशासन की टीम पर रेत माफिया ने पथराव कर दिया। वही जिसके चलते प्रशासन की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।

SDM team attacked: जहा ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने बताया कि अवैध रेत खनन की सूचना पर तहसीलदार, सिटी, देहात थाना पुलिस के साथ दूधी नदी में दबिश दी ग‌ई। वही इस दौरान प्रशासन की टीम को देख रेत माफियाओं ने लाठी डंडों से प्रशासन टीम पर हमला कर दिया। साथ ही इस‌ हमले में एसडीएम गीतांजलि शर्मा नायब तहसीलदार सपना झिलोरिया बाल-बाल बचीं।

हमले के बाद एसडीएम के साथ मौजूद 3 थानों की पुलिस टीम की मौजूदगी में हमलावर करीब 300 मीटर की दूरी पर खड़े रहे। इस दौरान टीम अवैध उत्खनन में लगी पोकलेन और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त नहीं कर पाई।

एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया है की हमला करने वालों की पहचान कराई जा रही है। एफआईआर के साथ इन पर प्रशासन की कार्रवाई भी करेंगे।

इसे भी पढ़े :-Mukhyamantri Sambal Yojana : संबल योजना में किया गया संशोधन

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version