mp news : खतरनाक सेल्फी का शौक पड़ सकता है भारी: मऊगंज के जलप्रपातों में SDRF ने बढ़ाई चौकसी, पर्यटकों को किया सचेत
mp news : मऊगंज। बारिश के मौसम में मऊगंज जिले के जलप्रपातों की खूबसूरती अपने चरम पर है। ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी इन प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। लेकिन रोमांच की चाह में कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक चट्टानों और बहाव वाली जगहों पर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसी ही स्थिति हाल ही में जिले के एक प्रमुख जलप्रपात पर देखने को मिली, जहां कुछ युवक सेल्फी के चक्कर में सीधे पानी के धार के किनारे जा पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया और समझाइश दी।
एसडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि –
“बारिश के दिनों में जलप्रपातों के पास फिसलन बढ़ जाती है और अचानक पानी का बहाव तेज हो सकता है। ऐसे में एक गलत कदम जानलेवा साबित हो सकता है। हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।”
पर्यटन स्थलों पर भीड़ के साथ सुरक्षा की चुनौती भी बढ़ती जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित या खतरनाक स्थानों पर जाकर फोटो या वीडियो बनाता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
SDRF ने क्या किया:
संवेदनशील क्षेत्रों में टीमों की तैनाती
पर्यटकों को सुरक्षा निर्देशों की जानकारी
चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग का प्रबंध
खतरनाक स्थानों पर निगरानी बढ़ाई गई
प्रशासन ने लोगो से की अपील
mp news : प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे जलप्रपातों की सुंदरता का आनंद लें, लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन करना न भूलें। रोमांच की एक तस्वीर आपकी जान पर भारी न पड़ जाए।
No Comment! Be the first one.